Rajasthan Board Result 2024 Date: जल्द जारी हो सकता है राजस्थान बोर्ड की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट
RBSE Board Result Date 2024 राजस्थान बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट एवं SMS के जरिए भी परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
By Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 15 May 2024 11:32:10 AM (IST)
Updated Date: Wed, 15 May 2024 03:46:18 PM (IST)
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) की ओर से परीक्षा परिणाम की तारीख का ऐलान कभी भी किया जा सकता है। HighLights
- राजस्थान बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है।
- इन परीक्षाओं का आयोजन 7 मार्च 2024 से 30 मार्च 2024 तक किया गया था।
- इन परीक्षाओं में करीब 9 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। Rajasthan Board Result 2024 Date: राजस्थान बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है। आपको बता दें कि इन परीक्षाओं का आयोजन 7 मार्च 2024 से 30 मार्च 2024 तक किया गया था। इन परीक्षाओं में करीब 9 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था और सभी बेसब्री से परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट में भी यह दावा किया गया है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) की ओर से परीक्षा परिणाम की तारीख का ऐलान कभी भी किया जा सकता है। ऐसे में परीक्षार्थी rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें परीक्षा परिणाम (RBSE Result 2024)
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट एवं SMS के जरिए भी परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा।
- रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- यहां से परीक्षार्थी अपनी मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, बीते साल के पैटर्न के आधार पर यह संभावना जताई जा रही है कि पहले 12th क्लास साइंस एवं कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किए जाएंगे। इसके बाद RBSE 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम एवं अंत में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करेगा।