कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल इंदौर ने घुटनों की रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए लॉन्च किया आधुनिक रोबोट
वेलीस रोबोटिक सोल्युशन कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल इंदौर के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Wed, 19 Apr 2023 12:48:08 PM (IST)
Updated Date: Wed, 19 Apr 2023 12:48:08 PM (IST)
इंदौर: कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल इंदौर ने घुटनों की रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए नए वेलीस रोबोटिक सोल्युशन के लॉन्च की घोषणा की है। वेलीस रोबोटिक सोल्युशन एक ऐसा क्रांतिकारी सिस्टम है जो घुटनों की रिप्लेसमेंट सर्जरी को उन्नत तकनीक के साथ आसान बनाता है और सुधारित परिणामों के साथ मरीज़ों के लिए सर्जिकल अनुभव को बढ़ाता है। इसका डिज़ाइन आधुनिक होने की वजह से पूरे घुटने के रिप्लेसमेंट के दौरान सर्जन्स को इम्प्लान्ट को बिलकुल सही तरीके से अलाइन और पोज़िशन करने में मदद मिलती है और ऑपरेशन के पहले इमेजिंग की ज़रूरत नहीं पड़ती।
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल इंदौर के हेड और डायरेक्टर डॉ विशाल गोयल ने कहा, "घुटनों की रिप्लेसमेंट सर्जरी कराने वाले मरीज़ों की मांग होती है कि उन्हें सबसे नयी प्रौद्योगिकी और सर्जिकल विकल्पों में उन्नति के लाभ मिलें। वेलीस सिस्टम की उन्नत प्लानिंग क्षमताओं की वजह से हम घुटनों के रिप्लेसमेंट में अतुलनीय देखभाल प्रदान करने में सक्षम हैं। वेलीस रोबोटिक सोल्युशन की उन्नत प्रौद्योगिकी इम्प्लान्ट अलाइनमेंट की सटीकता को बढ़ाती है, मरीज़ को पूरी तरह से ठीक होने में लगने वाला समय कम होता है, ऑपरेशन के बाद पैदा होने वाली जटिलताओं में कमी आती है, मरीज़ों को बेहतर परिणाम मिलते हैं। स्थिरता और गति दोनों प्रदान करने के लिए यह मरीज़ की शारीरिक रचना के अनुरूप काम करता है।"
घुटनों के रिप्लेसमेंट और सर्जरी के लिए वेलीस रोबोटिक सोल्युशन को लॉन्च करना कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल इंदौर के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। अपने मरीज़ों को सबसे उन्नत प्रौद्योगिकी और सबसे उच्चतम गुणवत्ता की देखभाल प्रदान करने के लिए यह अस्पताल प्रतिबद्ध है।
उन्होंने आगे कहा, "हमारे मरीज़ों के लिए यह नयी रोबोटिक प्रौद्योगिकी प्रस्तुत करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है, इस प्रौद्योगिकी ने घुटनों के रिप्लेसमेंट के मापदंडों को बढ़ाया है। हम मानते हैं कि यह नयी प्रौद्योगिकी घुटनों की रिप्लेसमेंट सर्जरी करने के हमारे तरीकों में क्रांति लेकर आएगी। इस प्रौद्योगिकी क्रांति में सबसे आगे रहना हमारे लिए गर्व की बात है। हमारे सर्जन डॉ मनीष लधानिया और डॉ अरुनंगशु मुखर्जी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त किया है ताकि मरीज़ों को उच्चतम स्तर की देखभाल और सर्जिकल सटीकता प्रदान की जा सकें।"