Home Remedies to Remove Dark Circles: आंखों के नीचे काले घेरे पड़ना हमारी खूबसूरती को प्रभावित करता है। जिसे डार्क सर्कल कहा जाता है। यह खराब खानपान और असंतुलित जीवनशैली का रिजल्ट है। डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए बाजार में कई प्रोडक्ट्स मौजूद है। हालांकि केमिकल युक्त होने के कारण यह स्किन के लिए नुकसानदायक है। ऐसे में आप घरेलू व आयुर्वेदिक नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं। डार्क सर्कल को दूर करने में टमाटर बहुत फायदेमंद है। टमाटर में मौजूद गुण त्वचा के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। आइए जानते हैं डार्क सर्कल हटाने के लिए टमाटर का कैसे इस्तेमाल करें।
टमाटर का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। चेहरे का रंग निखारने और दाग-धब्बों को दूर करने का काम टमाटर करता है। टमाटर में मौजूद ब्लीचिंग एजेंट जैसे गुण डार्क सर्कल की प्रॉब्लम दूर करते है। टमाटर में विटामिन सी, एंटी-एजिंग और एंटी बैक्टीरियल गुण त्वचा के लिए लाभकारी माने जाते हैं। यह स्किन की सूजन को भी दूर करता है। बता दें खानपान में गड़बड़ी, नींद की कमी, असंतुलित जीवनशैली व मोबाइल और लैपटॉप के अधिक इस्तेमाल के कारण डार्क सर्कल की समस्या होती है। यह भी पढ़ें- Colon Cancer Symptoms: पेट के कैंसर को हल्के में न लें, इसे नजरअंदाज करना पड़ेगा महंगा
1. टमाटर की स्लाइस को रोजाना कुछ देर तक डार्क सर्कल वाली जगह पर रगड़े। इससे जल्द ही आपको इस समस्या से छुटकारा मिलेगा। आप चाहे को टमाटर का रस भी लगा सकते हैं।
2. टमाटर के रस में ग्लीसरीन की कुछ बूंदे मिलाए। अब इससे डार्क सर्कल वाली जगह पर मसाज करें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से फायदा होगा।
3. एलोवेरा और टमाटर का इस्तेमाल डार्क सर्कल को दूर करने में फायदेमंद है। एलोवेरा जेल में टमाटर का रस मिलाकर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से धो लें। यह भी पढ़ें- Cholesterol Problem: आंखों पर भी असर डालता है बढ़ता कोलेस्ट्रॉल, इन लक्षणों से फौरन करें पहचान
डिस्क्लेमर
'यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'