Curry Leaves Benefits For Hair: कई गुणों से भरपूर है करी पत्ता, बालों को काला करना है तो आजमाएं ये घरेलू टिप्स
Curry Leaves Benefits करी पत्ता एंटीऑक्सीडेंट का एक समृद्ध स्रोत है, जो डैमेज से बचाता है। प्रदूषित कण कई बार बालों को नुकसान पहुंचा सकते
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 22 Mar 2023 11:28:06 AM (IST)
Updated Date: Wed, 22 Mar 2023 11:29:04 AM (IST)
Curry Leaves Benefits । कड़ी पत्ता आमतौर पर भारतीय व्यंजनों में स्वाद बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है। करी पत्ता न केवल खाना पकाने के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि ये बालों की सेहत बनाने में भी काफी मददगार होता है। करी पत्ते पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और बालों की जड़ों को मजबूत करने, बालों के झड़ने को रोकने और स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। यहां जानें करी पत्तों के फायदे -
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
करी पत्ता एंटीऑक्सीडेंट का एक समृद्ध स्रोत है, जो डैमेज से बचाता है। प्रदूषित कण कई बार बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और बालों के झड़ने का कारण बन सकते हैं। एंटीऑक्सीडेंट युक्त होने के कारण करी पत्ते के अर्क से बालों की मालिश करने पर फायदा होता है।
तेजी से बढ़ते हैं बाल
करी पत्ते में प्रोटीन और बीटा-कैरोटीन भरपूर होता है, जो बालों के विकास के लिए आवश्यक होते हैं। ये पोषक तत्व बालों के रोम को एक्टिव करने से साथ ही उन्हें बढ़ने में भी मदद करता है। करी पत्ते में एंटीफंगल और जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो बालों के स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद करते हैं।
करी पत्ते का हेयर ऑयल
करी पत्ते का हेयर ऑयल बनाने के लिए एक पैन में नारियल का तेल गर्म करें और उसमें करी पत्ते डालें। कुछ मिनट के लिए पत्तों को तेल में तब तक तलें जब तक वे गहरे हरे रंग के न हो जाएं। तेल को छान लें और ठंडा होने दें। अब इस तेल से अपने बालों की रोज मालिश करें।
करी पत्ते का हेयर मास्क
करी पत्ते का हेयर मास्क बनाने के लिए ताजे करी पत्तों का पेस्ट बना लें और इसे अपने बालों को रोज 30 मिनट लगाकर रखें। करी पत्तों के पेस्ट को आप दही या एलोवेरा जेल के साथ भी मिला सकते हैं।
करी पत्ता से बाल धोएं
कुछ करी पत्ता उबाल लें और फिर पानी को ठंडा होने दें और छान लें। अपने बालों को इस पानी से धोएं। इससे बालों के झड़ने की समस्या कम होती है। कुछ लोगों को करी पत्ते से एलर्जी हो सकती है। अगर आपको किसी तरह की एलर्जी जैसे खुजली, लालपन या सूजन महसूस हो तो करी पत्ते का इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें।