Cough Syrup Side Effect: खांसी की दवा हो सकती है जानलेवा, सेवन करते समय इन बातों की रखें सावधानी
Cough Syrup Side Effect सर्दी खांसी की स्थिति में बच्चों के लिए घरेलू उपचार ही आजमाना चाहिए। उदाहरण के लिए सर्दी या फ्लू की स्थिति में बच्चों को ज्यादा आराम करने देना चाहिए। खूब पानी पीना चाहिए। डॉक्टर की सलाह के बाद ही बच्चों को खांसी की दवा देना चाहिए।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Sat, 08 Oct 2022 09:57:24 AM (IST)
Updated Date: Sat, 08 Oct 2022 12:24:20 PM (IST)

Cough Syrup Side Effect। हाल ही में पश्चिमी अफ्रीका के गाम्बिया देश में 66 बच्चों की मौत ने कारण दुनिया भर में हड़कंप मच गया, दरअसल इन बच्चों की मौत के लिए खांसी की दवा का जिम्मेदार माना जा रहा है। यह दवा भारत के हरियाणा राज्य में स्थित एक दवा कंपनी ने बनाई थी । वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने इन अब खांसी की दवा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि खांसी की दवा में उपयोग किए जाने वाले चार ड्रग्स प्रोमेथाज़िन ओरल सॉल्यूशन (Promethazine Oral Solution), कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप (Kofexmalin Baby Cough Syrup), मकॉफ़ बेबी कफ सिरप (Makoff Baby Cough Syrup) और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप (Magrip N Cold Syrup) का उपयोग सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इन दवाओं में डायथाइलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की अधिक मात्रा पाई गई है।
खांसी की दवा को लेकर ये बोला WHO
WHO ने कहा है कि डायथाइलीन ग्लाइकॉल (DIG) या एथिलीन ग्लाइकॉल का सेवन मानव शरीर के लिए जहरीला हो सकता है। यह ड्रग शरीर में गुर्दे और तंत्रिका संबंधी विषाक्तता का कारण बन सकता है और दवाओं के माध्यम से सेवन करने पर बड़े पैमाने पर विषाक्तता के कई मामलों से जुड़ा हुआ है।
खांसी के सिरप को लेकर अलर्ट
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सलाह दी है कि 2 साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी और जुकाम की दवा नहीं दी जानी चाहिए। ओरल ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) खांसी और सर्दी की दवाएं छोटे बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि हर बार दवा का सेवन भी सुरक्षित नहीं है। बच्चों को बहुत अधिक गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
बच्चों के लिए आजमाएं घरेलू उपचार
डॉक्टर के अनुसार सर्दी खांसी की स्थिति में बच्चों के लिए घरेलू उपचार ही आजमाना चाहिए। उदाहरण के लिए सर्दी या फ्लू की स्थिति में बच्चों को ज्यादा आराम करने देना चाहिए। खूब पानी पीना चाहिए। तरल पदार्थ जैसे पानी, जूस और सूप पिएं।
खांसी की दवा लें तो इन बातों का रखें ध्यान
डॉक्टर की सलाह के बाद ही बच्चों को खांसी की दवा देना चाहिए। बच्चों को कितनी, कब और कितने समय तक दवा देनी है, इस बारे में अच्छे से डॉक्टर से पूछ लेना चाहिए। दवा का ज्यादा डोज भी बच्चों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। यदि कोई लिक्विड दवा पहले उपयोग में की थी और बच गई है तो उसे तत्काल फेंक दें, भविष्य के लिए संभालकर न रखें।