SBI Recruitment 2024: एसबीआई के 1100 पदों के लिए भर्ती के लिए आज आवेदन की आखिरी तारीख
सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए यह एक जरूरी सूचना है। एसबीआई ने एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इनके लिए एप्लाय करने की आज आखिरी तारीख है। आवेदन कर रहे युवा अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दें।
By Mahesh Gupta
Publish Date: Wed, 14 Aug 2024 12:57:24 PM (IST)
Updated Date: Wed, 14 Aug 2024 02:47:05 PM (IST)
एसबीआई ने निकाली हैं भर्तियां। HighLights
- सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपए देने पड़ेंगे।
- एससीए एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
- आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त है। आज ही आवेदन करना होगा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। स्टेट बैंक आफ इंडिया ने 1100 पदों के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया कई दिन पहले शुरू हो चुकी है। बैंक की नौकरी में दिलचस्पी रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका है। आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त है। यानी आपको आज ही आवेदन करना होगा।
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अभ्यर्थियों को देना पड़ेगा। सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपए देने पड़ेंगे। एससीए एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
इन पदों पर इतनी भर्ती होना तय
- वीपी वेल्थ रेगुलर- 600
- रिलेशनशिप मैनेजर
- एआरएम रेगुलर-150
- रिलेशनशिप मैनेजर
- एआरएम बैकलाग123
- वीपी वेल्थ बैकलाग- 43
- इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट रेगुलर-30
- इन्वेस्टमेंट आफिसर बैकलाग- 26
- इन्वेस्टमेंट आफिसर रेगुलर- 23
- रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड रेगुलर- 21
- रिलेशनशिप मैनेजर टीम लीड रेगुलर- 11
- रीजनल हेड बैकलाग- 4
- रीजनल हेड रेगुलर पद- 2
- सेंट्रल रिसर्च टीम प्रोजेक्ट लीड रेगुलर-2
- सेंट्रल रिसर्च टीम सपोर्ट रेगुलर- 2
- प्रोजेक्ट डवलपमेंट मैनेजर बिजनेस रेगुलर- 2
- प्रोजेक्ट डवलपमेंट मैनेजर टेक्नोलाजी रेगुलर- 1।