फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित मिसेस एशिया 2022 में जगमगाती रोशनी, खूबसूरत परिधान, ज़बरदस्त परफ़ोरमेंस ये नजारा था पुष्कारा रिजॉर्ट मे हुए एशिया के सबसे प्रतिष्ठित मिसेज एशिया के ग्रैंड फिनाले में जहां देश भर से खुबशुरत चेहरो ने अपने मॉडलिंग पैशन को आखिरकार फाइनल टच के साथ मंच पर प्रस्तुत किया।
देशभर से आएं टॉप 10 ने अपने सपनो को पंख दिये, इनमें से हिमाद्री भटनागर मिसेज एशिया यूनिवर्स वहीँ सपना सिंह मिसेज एशिया वर्ल्ड, मधु यादव मिसेज एशिया अर्थ, मृणालिनी चित्तिए मिसेज एशिया इंटरनेशनल व ईशा शर्मा मिसेज एशिया ग्लोब, मनोरमा चौधरी मिसेज एशिया गैलेक्सी के रुप मे चुने गए।
व क्लासिक कैटेगरी में रेखा नाहर मिसेज एशिया यूनिवर्स क्लासिक,मीनू दहिया मैसेज एशिया वर्ल्ड क्लासिक, सुजाता रणसीन मिसेज एशिया अर्थ क्लासिक,
भावना बेरगुजर मैसेज एशिया इंटरनेशनल क्लासिक के अवार्ड दिए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सुरेश मिश्रा - सीनियर कांग्रेस लीडर, अतिथि के रूप में अमित सरीन डायरेक्टर आर एस टी इवेंट, राजेश भार्गव आराधना वेडिंग्स एंड इवेंट्स,निर्मला सेवानी मंत्रज्ञ, ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
ग्रांड जुरी में ये रहे -
बॉलीवुड फिल्म कोरियोग्राफर पप्पू मालूम, मिस ग्रैंड इंडिया सिमरन शर्मा, निर्मला सेवानी, इवेंट गुरु अरशद हुसैन रहे।
मिसेज एशिया के आयोजक योगेश मिश्रा व निमिशा मिश्रा ने बताया की मिसेज ईस्ट एशिया का टाइटल जीत हिमाद्री भटनागर मिसेज यूनिवर्स में एशिया को रिप्रेजेंट करेगी। ग्रैंड फिनाले मे जहाँ टॉप 10 मॉडल्स ने रेम्प पर पहले राउंड में नेशनल कॉस्टयूम को शोकेश किया। अगले राउंड मे ब्राइडल कलेक्शन बॉलीवुड डिजाइनर संजय शर्मा का कलेक्शन लौंच किया। साथ ही उनमे से टॉप मॉडल्स ने गाउनस को बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया।
गणेश एक्ट से ए जे डांस कंपनी ने कार्यक्रम की शुरुआत की साथ ही कार्यक्रम को आरजे राकेश शर्मा ने होस्ट किया।