Simple Eid Mehndi Design: मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइन्स बना देंगे आपके लुक को और भी खास
आजकल लोग सिंपल और एलिगेंट मेहंदी डिजाइन्स लगाना पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसी ही खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स लेकर आए हैं
By Ekta Sharma
Edited By: Ekta Sharma
Publish Date: Wed, 10 Apr 2024 02:01:02 PM (IST)
Updated Date: Wed, 10 Apr 2024 02:01:02 PM (IST)
simple and beautiful mehndi designs HighLights
- 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर मनाया जाएगा।
- महिलाओं को अपने हाथों पर खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स लगाना बहुत पसंद होता है।
- आप भी ट्राई करिए मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइन्स।
Simple Mehndi Designs 2024: रमजान का महीना खत्म होने जा रहा है। ईद-उल-फितर की तैयारियां पूरी हो चुकी है। 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर मनाया जाएगा। इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों को इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस खास मौके पर महिलाओं को अपने हाथों पर खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स लगाना बहुत पसंद होता है। आजकल लोग सिंपल और एलिगेंट मेहंदी डिजाइन्स लगाना पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए ऐसी ही खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो आपकी तैयारियों और लुक में चार चांद लगा देंगे।
ईद के मौके पर लोग अपने घरों में दावत रखते हैं। ईद-उल-फितर महीने भर रमजान रखने के बाद खत्म होने के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।
इस तरह के डिजाइन्स जल्दी भी लग जाते हैं और खूबसूरत भी लगते हैं। आप ईद पर ये ट्राई कर सकती हैं।
इस तरह के फूल डिजाइन्स मेहंदी में बहुत सुंदर लगते हैं। फ्रंट हैंड पर यह डिजाइन सिंपल और एलिगेंट लगता है।
जब आप ज्यादा मेहंदी नहीं लगाना चाहते हैं या फिर आपके पास ज्यादा टाइम नहीं है, तो इस तरह के डिजाइन्स आप ट्राई कर सकती हैं।
ईद की तैयारियों में सभी काफी बिजी होते हैं। ऐसे में मेहंदी लगाने का ज्यादा समय नहीं मिल पाता है। यदि आप इस तरह की मेहंदी लगाती हैं, तो जल्दी लगने के साथ-साथ जल्दी सूख भी जाएगी।
अगर आप कम और ट्रेडिशनल मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इतना ही नहीं, ये एलिगेंट लुक भी देता है।