Craze Of Open Jeep : बदलते लाइफ स्टाइल में जबलपुरियंस का गाडि़यों का स्टैंडर्ड भी अब हाई हो गया है। समय के साथ-साथ आए बदलाव में ओपन जीप का क्रेज भी बढ़ गया है। ओपन जीप सदियों से युवाओं की पसंदीदा गाड़ी रही है। ओपन जीप के अपने अलग ही मजे हैं। तेज रफ्तार के साथ जब सड़क पर ओपन जीप चलती है, तो आमजन की निगाहें उस पर थम जाती है। यही कारण है कि युवाओं को यह जीप अत्यंत पसंद है। शहर ओपन जीप क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है।
कहते हैं ना कि शौक के आगे दाम का कोई फर्क नहीं पड़ता। यही वजह है कि ओपन जीप पसंद कर रहे हैं। जीप में डिज़ाइन से लेकर इसके सारे फीचर अपने हिसाब से बनवाते हैं। शहर के ऐसे लोगों से चर्चा की, जिसके पास ओपन जीप है, जो कि पंजाब, हरियाणा, भोपाल आदि से मंगवाई है। कुछ जीप जबलपुर की भी हैं। जीप ना केवल युवाओं की पसंद रह गई है, बल्कि हर उम्र वर्ग के लोग ओपन पंसद करते हैं। ओपन जीप का स्टाइल और शौक का मामला है, साहब।
कृपाल चौक निवासी ऋषभ मिश्रा ने बताया कि उन्हें बचपन से ही ओपन जीप का शौक रहा है। हमेशा से सोचता था कि बड़ा होकर ओपन जीप जरूर खरीदूंगा। इसलिए 2016 में पंजाब से 1984 का माडल की ओपन जीप खरीदी। पंजाब से जबलपुर तक खुद ही जीप ड्राइव करके लाए। जीप चलाने में अलग ही फील होता है। वैसे तो बहुत सारी गाड़ियां चलाई हैं, लेकिन जीप राइड बात ही अलग है।
ऋषभ मिश्रा बताते हैं कि घर में भी कोई मेहमान आते हैं, तो वे ओपन जीप की सवारी ज्यादा पसंद करते हैं। जीप ना केवल स्टाइलिश लगती है बल्कि स्टेटस भी बढ़ाती है। जीप को देखकर हर किसी के मुंह से वाह निकलती है। जीप को माडीफाइ करवाया है। उसके टायर और प्लेयर भी लगवाया। जीप में बैठकर आउटिंग करना भी पसंद है। वीकेंड या जब भी शहर से बाहर जाना जीप से ही जाते हैं। जीप का लुक बहुत शानदार है। घर में बाकी और गाड़ियां हैं,लेकिन मैं हमेशा जीप ही प्रिफर करता हूं।
नेपियर टाउन निवासी असगी अली ने बताया कि हमारे पास चार ओपन जीप हैं। मैं और मेरा बेटा आहद अली चलाते हैं। हमारी एक जीप दुबई, भोपाल और दो जबलपुर की हैं। दुबई की केजर 1950 का माडल है। जबलपुर की विलीस 1942 का माडल है, जिसमें लेफ्ट हैंड ड्राइविंग है। जिसे हमने डीजल इंजन में कन्वर्ट कराया है। मैं जीप से हिमालय तक घूमकर आया हूं। इसके साथ ही जब भी कभी बाहर जाना होता है, तो जीप में ही जाते हैं। जीप का शौक मुझे पिताजी से आया,और मुझसे मेरे बेटे में आया। जीप की बात ही अलग है। जीप की सवारी हुए सभी की नजर हम पर ही होती है।
असगी अली ने बताया कि जीप कुछ गिने-चुने लोगों के पास ही है। हमेशा से कुछ अलग करने का विचार किया है। ओपन जीप की ड्राइविंग मैं या बेटा ही करते है। मुझे लगता है हर इंसान को अपने शौक पूरे चाहिए। इसलिए हमनें अलग जगहों से जीप मंगवाई और आज अपना शौक पूरा कर रहे है। सभी जीप रनिंग कंडीशन में है। हमेशा उसकाे मेंटेन करते है। चाहे कोई भी गाड़ी हो समय-समय पर उसकी सर्विसिंग होना जरूरी है। तभी गाड़ी अच्छी रहती है।