Child Health: बच्चों को बाहर खेलने के लिए जाने दें, इससे रहेंगे स्वस्थ
Child Health: वायरल से बचाने के लिए बच्चों को भीड़ वाली जगहों पर लेकर न जाएं।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Tue, 13 Jun 2023 01:24:10 PM (IST)
Updated Date: Tue, 13 Jun 2023 01:24:10 PM (IST)
Child Health: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मौसम परिवर्तन के कारण बच्चों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में उनकी विशेष देखभाल करने की आवश्यकता होती है। अभी मच्छरों की संख्या भी बढ़ने लगी है। जिससे बच्चों को डेंगू का खतरा भी हो सकता है। ऐसे में घर के अंदर और बाहर साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। कहीं भी गंदा पानी जमा नहीं होने देना चाहिए।
शिशु रोग विशेषज्ञ डा. आभा जैन ने बताया कि वायरल से बचाने के लिए बच्चों को भीड़ वाली जगहों पर लेकर न जाएं। जब भी वह बाहर से घर के अंदर आए तो उनके हाथ हैंडवाश से धुलवाएं। पांच साल से कम उम्र के बच्चों को साल में एक बार फ्लू वैक्सीन लगवाने से वायरल आदि से बचाव होता है। इस मौसम में बच्चों के खानपान का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है।
उन्हें बाहर का बिल्कुल न खाने दें। घर पर बना खाना ही खिलाना चाहिए क्योंकि अभी फूड पाइजनिंग के मामले भी बढ़ रहे हैं। शुद्ध खाने के साथ पानी की शुद्धता भी जरूरी है। खाने में दाल, रोटी, हरी सब्जियां, फल शामिल करें। यदि बच्चे को वायरल है तो स्कूल न भेजें। क्योंकि इससे दूसरे बच्चे भी संक्रमित हो सकते हैं। बच्चों का इलाज हमेशा विशेषज्ञों से ही करवाएं।
बच्चों को अभी तीन से पांच दिनों तक वायरल रह रहा है। इसके बाद वह ठीक हो जाते हैं लेकिन हमें इस चीज का ध्यान रखना चाहिए कि घर में कोई भी व्यक्ति बीमार हो तो बच्चों को उनसे दूर रखना चाहिए।