UPSC Prelims Result 2024: यहां देखें सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, डाउनलोड करें PDF
16 जून को हुई यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें सभी शॉटलिस्ट उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे।
By Anurag Mishra
Publish Date: Mon, 01 Jul 2024 08:29:10 PM (IST)
Updated Date: Mon, 01 Jul 2024 08:29:10 PM (IST)
UPSC Prelims Result 2024 हुआ घोषित। (फाइल फोटो) HighLights
- यूपीएससी प्रीलिम का रिजल्ट घोषित हुआ।
- 16 जून को 2 शिफ्ट में हुई थी परीक्षा।
एजुकेशन डेस्क, इंदौर। संघ लोक सेवा आयोजन ने 16 जून को सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा की परीक्षा दो शिफ्ट में करवाई थी। एग्जाम देने वाले उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। उनके लिए एक खबर है कि UPSC ने 1 जुलाई 2024 (आज) रिजल्ट जारी कर दिया है।
आप रिजल्ट को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
पीडीएफ फॉर्मेट में जारी हुए नतीजे
यूपीएससी ने रिजस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया है। इस पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा। इस पीडीएफ के अंदर उन उम्मीदवारों के रोल नंबर मिलेंगे, जो शॉर्टलिस्ट हुए हैं। वह उम्मीदवार ही प्रीलिम एग्जाम दे सकेंगे, जो इस परीक्षा में पास होंगे।
इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें नतीजे
- ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ही आप यूपीएससी सीएसई 2024 प्रीलिम रिजस्ट को देख सकते हैं।
- वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आपको व्हाट्स न्यू सेक्शन दिखेगा। आप इसमें रिजस्ट से संबंधित पीडीएफ क्लिक करें।
- उसके बाद पीडीएफ को ओपन करने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं।
- अब आप पीडीएफ के अंदर अपने रोल नंबर को चेक कर सकते हैं।
सफल अभ्यर्थी मैंस एग्जाम के लिए हो जाएंगे क्वालीफाई
पीडीएफ में अगर आपका रोल नंबर है, तो आप मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई हो गए हैं। इसके बाद आपको मेंस एग्जाम देना होगा। इस एग्जाम को सफल कर आप इंटरव्यू में पहुंचेंगे।