MPPSC: राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 का इस तारीख को होगा इंटरव्यू, 430 उम्मीदवार होंगे शामिल
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 के लिए 21 नवंबर से साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। 430 उम्मीदवारों को 140 पदों के लिए साक्षात्कार में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र और साक्षात्कार गाइडलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं।
By Anurag Mishra
Publish Date: Tue, 19 Nov 2024 09:58:07 AM (IST)
Updated Date: Tue, 19 Nov 2024 09:58:07 AM (IST)
राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 का इंटरव्यू। (फाइल फोटो) HighLights
- 430 उम्मीदवार 140 पदों के लिए साक्षात्कार देंगे।
- एमपीपीएससी ने प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए हैं।
- मूल दस्तावेज साक्षात्कार पैनल के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे।
मैगजीन डेस्क, इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया की तारीखों की घोषणा कर दी है। आगामी 21 नवंबर से साक्षात्कार शुरू होंगे, जिसमें कुल 430 उम्मीदवारों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह साक्षात्कार राज्य के 140 पदों के लिए आयोजित किए जा रहे हैं।
साक्षात्कार के लिए प्रवेश पत्र और गाइडलाइन जारी
एमपीपीएससी ने उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र अपने पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं, जिसे उम्मीदवार अपनी जानकारी देकर डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, साक्षात्कार प्रक्रिया से संबंधित गाइडलाइन भी जारी की गई है। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के तय समय से एक घंटे पहले आयोग कार्यालय पर पहुंचने की आवश्यकता होगी और उन्हें अपने मूल दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे।
साक्षात्कार प्रक्रिया के विवरण
- साक्षात्कार प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू होगी।
- 430 उम्मीदवारों में से 418 मुख्य परीक्षा और 12 प्रावधिक परीक्षा से चुने गए हैं।
- कुल 140 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिनमें सहायक वन संरक्षक और वनक्षेत्रपाल के पद शामिल हैं।
- रोजाना 50-60 उम्मीदवारों के साक्षात्कार होंगे, और प्रक्रिया लगभग 15-20 दिनों तक चलेगी।
कुल पदों की जानकारी
14 सहायक वन संरक्षक पदों में से 4-4 अनारक्षित और ओबीसी, 2-2 पद एसटी-एससी और ईडब्ल्यूएस के लिए।
126 वनक्षेत्रपाल बैकलाग पद, जिनमें 54 एससी और 72 एसटी के लिए।
साक्षात्कार की प्रक्रिया
- उम्मीदवारों को निर्धारित समय से पहले आयोग कार्यालय में पहुंचना होगा।
- उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दौरान अपने मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
- साक्षात्कार में मुख्य और प्राविधिक सूची के उम्मीदवारों का चयन होगा।