
इंदौर। MP Police Answer Key 2023: मध्य प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। MPESB ने एमपी पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के सात हजार से अधिक पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। MP पुलिस कॉन्स्टेबल आंसर-की 2023 शुक्रवार को जारी किए गए। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में हुए थे। वे आधिकारिक साइट esb.mponline.gov.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
MP पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2023 की आंसर-की पर अगर उम्मीदवार को आपत्ति है तो वे ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर और टीएसी कोड के जरिए लॉगइन कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराते समय 50 रुपये प्रति प्रश्न की दर से भुगतान करना होगा। आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 18 सितंबर है।
मध्यप्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त, 2023 को किया गया था। एग्जाम के एक महीने बाद आंसर-की जारी की गई। वहीं, MPESB ने भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून से 10 जुलाई 2023 तक की थी। पुलिस कॉन्स्टेबल 7411 पदों के लिए 8.70 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। रिक्तियों में कॉन्स्टेबल जीडी के 7090 के अतिरिक्त कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर की 321 पद हैं। कुल पदों में 3851 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे।
बता दें कॉन्स्टेबल जीडी पदों की मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी। फिजिकल टेस्ट में न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक लाने पर लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में प्राप्त मार्क्स के आधार पर फाइनल चयन होगा।