JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस का एग्जाम शेड्यूल जारी, 4 जून को होगी होगी परीक्षा
JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 4 जून 2023 को होगी।
By Shailendra Kumar
Edited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Thu, 22 Dec 2022 09:35:38 PM (IST)
Updated Date: Thu, 22 Dec 2022 09:35:38 PM (IST)
JEE Advanced 2023 Schedule Released: जेईई एडवांस 2023 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी ने गुरुवार को इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया। नोटिफिकेशन के मुताबिक जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 तारीख से प्रारंभ होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 4 मई 2023 तक आवेदन कर पाएंगे। जबकि इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 5 मई 2023 होगी। इस परीक्षा में शामिल होनेवाले उम्मीदवार, जेईई एडवांस की आधिकारिक साइट पर जाकर पूरी डिटेल ले सकते हैं।
दो पालियों में होगी परीक्षा
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन 4 जून 2023 को किया जाएगा. उम्मीदवार कुल दो पेपर के लिए उपस्थित होंगे. परीक्षा कुल दो पालियों में आयोजित होगी. परीक्षा का आयोजन दो भाग में किया जाएगा, पहली पाली 4 जून को सुबह 9 से 12 और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से 5.30 होगी. परीक्षा के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय मिलेगा. जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा के जरिए इंजीनियरिंग, विज्ञान, आर्किटेक्चर में बैचलर, इंटीग्रेटेड मास्टर्स, बैचलर-मास्टर ड्यूल डिग्री कोर्स में प्रवेश मिलता है.
कैसे चेक करें परीक्षा का शेड्यूल
- सबसे पहले आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाएं
- इसके बाद होमपेज पर लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन में जाएं
- फिर "जेईई एडवांस 2023 इन्फॉरमेशन शेड्यूल फॉर फॉरेन नेशनल कैंडिडेट...' पर क्लिक करें
- इससे परीक्षा का शेड्यूल आपकी स्क्रीन पर होगा, इसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें।