इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर भर्ती के लिए अब नहीं देना होना लिखित परीक्षा, शिक्षकों के 595,कर्मचारियों के 632 पदों पर होगी भर्ती
भर्ती प्रक्रिया यूजीसी की गाइडलाइन के हिसाब से होगी। एक पद के लिए आठ अभ्यर्थिंयों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Tue, 17 Aug 2021 09:43:17 PM (IST)
Updated Date: Tue, 17 Aug 2021 10:15:14 PM (IST)
सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है। यदि आप शिक्षक या कर्मचारी भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। ताजा जानकारी के अनुसार अब इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इवि) में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। यह भर्ती सीधे साक्षात्कार (इंटरव्यू) से ही होगी। कार्यपरिषद सदस्यों ने सुझाव दिया कि यूजीसी की विस्तृत गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए प्रस्तावित 100 नंबर के लिखित परीक्षा की जरूरत नहीं है। अब जल्द ही विज्ञापन जारी कर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जनसंपर्क अधिकारी डाक्टर जया कपूर ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर के 357, एसोसिएट प्रोफेसर के 168 और प्रोफेसर के 78 पद रिक्त हैं। भर्ती प्रक्रिया यूजीसी की गाइडलाइन के हिसाब से होगी। एक पद के लिए आठ अभ्यर्थिंयों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पिछले दिनों एकेडमिक काउंसिल में यूजीसी रेगुलेशन 2018 के तहत क्वालीफाइंग परीक्षा नेट पाठ्यक्रम के अनुसार कराने का निर्णय लिया गया था। मंगलवार को कुलपति की अध्यक्षता में बुलाई गई कार्यपरिषद की बैठक में यह निर्णय पलट दिया गया। साथ ही सर्वसम्मति से शिक्षकों के 595 और कर्मचारियों के 632 पदों पर भर्ती को मंजूरी भी दे दी गई।