DU: 18 दिसंबर की शाम 5 बजे जारी होगी खाली बची सीटों की सूची, डीयू में विशेष स्पाट राउंट
Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय डीयू के मुताबिक, 19 दिसंबर सुबह 10 से 20 दिसंबर शाम 4.59 बजे दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस दौरान छात्रों को अपने डैशबोर्ड में विशेष स्पाट राउंड एडमिशन का विकल्प चुनना होगा।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Sat, 17 Dec 2022 04:09:18 AM (IST)
Updated Date: Sat, 17 Dec 2022 04:09:18 AM (IST)
Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक की खाली बची सीटों को भरने के लिए विशेष स्पाट राउंड आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 18 दिसंबर को शाम पांच बजे कालेज में खाली बची सीटों की सूची जारी की जाएगी। इन सीटों के लिए वे छात्र आवेदन कर सकेंगे, जिन्हें अभी तक किसी कालेज में दाखिला नहीं मिला है। डीयू के मुताबिक, 19 दिसंबर सुबह 10 से 20 दिसंबर शाम 4.59 बजे दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस दौरान छात्रों को अपने डैशबोर्ड में विशेष स्पाट राउंड एडमिशन का विकल्प चुनना होगा।
22 दिसंबर को जारी होगी आवंटन सूची
इसके बाद 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे डीयू द्वारा सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी। 23 दिसंबर शाम 4.59 बजे तक छात्र सीट लाक करके दाखिला ले सकेंगे। एक बार सीट आवंटित होने के बाद छात्रों को उस सीट पर दाखिला लेना ही होगा। इसमें अपग्रेड और विदड्रा का विकल्प नहीं होगा।
इन मापदंडों पर मिलेगी सीट
श्रेणी, कालेज व कोर्स की भरी गई वरीयताओं व सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीट आवंटित होगी। उल्लेखनीय है कि दो स्पाट राउंड के बाद डीयू में करीब 66 हजार सीटों पर दाखिले हुए थे। इसके बाद चार हजार से अधिक सीटें अभी खली बची हुई हैं। डीयू में स्नातक की कुल 70 हजार सीटें हैं।