
एजुकेशन डेस्क, इंदौर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) वर्ष 2025 में होने वाले बोर्ड एग्जाम को लेकर अपनी तैयारियों में लगा हुआ है। इसी कड़ी में बोर्ड ने प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर नया नोटिस जारी किया है।
इस नोटिस के माध्यम से बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल डेट की जानकारी दी है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट वर्क आदि पांच नवंबर से पांच दिसंबर तक होंगे। इसे दो भागों में विभाजित किया गया है। पहले भाग में प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू होगी।
बोर्ड के मुताबिक इन तारीखों पर परीक्षा उन राज्यों में होगी, जो विंटर बाउंड हैं। यानी ऐसे राज्य या शहर जहां जनवरी में अत्यधिक ठंड होने के कारण स्कूल बंद रहते हैं। इस कारण से वहां पहले ही यह परीक्षा आयोजित करवा ली जाएगी। विंटर बाउंड हिस्सों के अलावा देश के बाकी हिस्सों में सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षा एक जनवरी से शुरू होगी।
.webp)
सीबीएसई प्रैक्टिकल बोर्ड एग्जाम के अलावा और भी कई गाइडलाइन जारी की गई हैं, जिसके मुताबिक 10वीं के रेगुलर छात्रों का इंटरनल एग्जाम उनके स्कूल संबंधित सब्जेक्ट के करिकुलम के आधार पर ही किए जाएंगे।
इस परीक्षा के लिए कोई एक्सटर्नल एग्जामिनर नियुक्त नहीं किया जाएगा। लेकिन 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए सीबीएसई प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट असेसमेंट दोनों के लिए एक्सटर्नल एग्जामनर नियुक्त करेगा।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने दिसंबर में होने वाली की परीक्षा के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सामान्य शुल्क के साथ 15 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके बाद विलंब शुल्क भी लगेगा। दिसंबर 2024 की सत्रांत परीक्षाएं दो दिसंबर से शुरू हो सकती हैं।
परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा फार्म (प्रोजेक्ट सबमिशन और प्रैक्टिकल परीक्षा) जमा करने के लिए ऑनलाइन लिंक ओपन की गई है। यूजी-पीजी प्रोग्राम, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पीजी सर्टिफिकेट, सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष के लिए पंजीयन और दूसरे या तीसरे वर्ष के लिए फिर से पंजीयन उम्मीदवार परीक्षा फार्म भर सकते हैं।
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के लिए संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर है। आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक चलेगी। परीक्षा 10 नवंबर से शुरू की जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से दो पाली में संपन्न होगी।