CBSE CTET 2020: अनुभवी एवं फ्रेशर उम्मीदवारों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। सीबीएसई सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिट टेस्ट सीटेट जुलाई 2020 (CBSE CTET 2020) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और इसकी अंतिम तारीख 24 फरवरी 2020 है। यदि आप इच्छुक हों और अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हों, तो आपके पास आवेदन के लिए अभी भी कुछ दिन हैं। इसके लिए उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ctet.nic.in/webinfo/Public/Home.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि सेंट्रल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) जुलाई एग्जाम 5 जुलाई 2020 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के जरिए अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय में निकली वाली शिक्षक भर्ती के लिए पात्र होंगे। बिना सीटेट की परीक्षा पास किए कोई भी अभ्यर्थी केंद्रीय केंद्रीय विद्यालय में निकली वैकेंसी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी 27 फरवरी 2020 तक कर फीस जमा कर सकेंगे। बिना फीस भुगतान के अभ्यर्थी का फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सेंट्रल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) जुलाई एग्जाम के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 5 जुलाई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। गौरतलब है कि सीटेट की परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाती है। पहली एग्जाम जुलाई में और दूसरी एग्जाम दिसंबर में आयोजित होगी।
CBSE CTET 2020: ऐसे करें आवेदन
सीबीएसई सीटेट 2020 जुलाई एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए छात्र विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ctet.nic.in/webinfo/Public/Home.aspx पर जाएं। यहां होम पेज पर उम्मीदवार अप्लाई (Apply) लिंक पर करें। नए पेज पर उम्मीदवार को अपनी पर्सनल डिटेल्स नियत स्थान पर भरना होगी। इसके अलावा फोटो, सिग्नेचर अपलोड कर फीस पेमेंट की रसीद भी अपलोड करना होगी। इसके बाद सबमिट कर सकते हैं। भविष्य की जरूरत को देखते हुए छात्र सीबीएसई सीटेट 2020 जुलाई आवेदन फॉर्म की एक प्रति डाउलोड कर अपने पास रख सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 में आवेदन के लिए उम्मीदवार के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इसके लिए उम्मीदवार का 12वीं पास, BEd डिग्री होना जरुरी है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इसके अलावा आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के अंदर होना चाहिए। आयुसीमा में छूट से संबंधित जानकारी भी नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है।
फीस
सीबीएसई सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिट टेस्ट सीटेट जुलाई 2020 (CBSE CTET 2020) परीक्षा के लिए आवेदन के लिए सामान्य/OBC श्रेणी के लिए 1 हजार रुपए है जबकि SC/ST/दिव्यांग श्रेणी के लिए 500 रुपए है। फीस की अधिक जानकारी के लिए भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखा जा सकता है।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को पहली लिखित परीक्षा, दूसरी लिखित परीक्षा, स्कील टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन से गुजरना होगा। अधिक जानकारी के लिए भर्ती प्रकाशित ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखा जा सकता है।