विदिशा(नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में जारी भारी वर्षा के कारण लोगों के सामने मुसीबतें भी आ रही हैं। पिछले 24 घंटों में वर्षा से विदिशा सहित सिरोंज, कुरवाई क्षेत्र में वर्षा के दौरान नदी नाले उफन गए। विदिशा में बेतवा नदी का जल स्तर बढ़ गया। सिरोंज क्षेत्र के बामोरीशाला में नाला उफनने से रास्ता बंद हो गया तो वहीं पथरिया में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। इधर पठारी तहसील के ग्राम जाजपौन और सिरोंज शहर में एक मकान गिरने की भी खबर है। पथरिया थाना क्षेत्र में शनिवार शाम 5 बजे के आसपास आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है। पथरिया थाना प्रभारी रितुराज सिंह ने बताया कि महिला राजकुमारी अहिरवार पत्नी वीरन अहिरवार उम्र 30 वर्ष पथरिया गांव के कल्लू रघुवंशी के खेत में धान लगा रही थी तभी अचानक बादल गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाद में महिला के शव को सिरोंज अस्पताल में ले जाकर पीएम कराया गया। इधर बामोरीशाला शनिवार शाम हुई बारिश से बामोरीशाला और सालपुर कला गांव के नाले उफान पर आ गए। जिससे दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। नालों के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। लोग खड़े होकर नालों का उफ़ान शांत होने का इंतजार करते रहे। करीब दो घंटे बाद नालों का उफ़ान शांत हुआ और आवागमन पुनः शुरू हो सका। पठारी तहसील के ग्राम जाजपौन में अजीज खान का मकान गिर गया हालाकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई।
पिछले वर्ष से 57 मिली वर्षा ज्यादा
जिले में पिछले वर्ष इस दिन तक 250 मिली मीटर वर्षा हो चुकी थी लेकिन इस वर्ष एक जून से अब तक 307 मिली मीटर वर्षा हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में पूरे जिले में 30.9 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिसमें नटेरन तहसील में सबसे ज्यादा 71 और विदिशा तहसील में 55 मिमी वर्षा हुई। मौसम विज्ञानी प्रो एसएस तोमर ने बताया कि पश्चिम से हवा चलने के कारण आने वाले दिनों में भारी वर्षा के आसार नहीं हैं। इस बीच गरज चमक के साथ बौछार युक्त वर्षा होती रहेगी।