नवदुनिया प्रतिनिधि, विदिशा। विदिशा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शशांक भार्गव ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो सबसे पहले पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाएगा। शुक्रवार को नामांकन पत्र जमा करने से पहले आयोजित नुक्कड़ सभा में भार्गव ने कहा कि पेंशनर्स को केन्द्र के सामान महंगाई भत्ता और एरियर का भुगतान किया जाएगा।
भार्गव ने कहा कि पेंशनर्स की अधिकतम आयु की छुट के साथ 25 लाख नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा। मृत्यु होने पर नामांकित व्यक्ति को परिवार पेंशन का लाभ दिया जाएगा। सरकारी विभाग के असंगठित एवं संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को अंशदायी पेंशन योजना का लाभ से जोडऩे के लिए पेंशन नियामक प्रधिकरण का गठन करेंगे। विद्युत मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारियों को शासकीय कोषालय के माध्यम से लाभ दिलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को ध्यान में रखकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने वचन पत्र तैयार किया है। वे वचनों के पक्के हैं। उन्होंने किसानों के कर्जा माफ की योजना तैयार की थी। अपने 15 महीने के कार्यकाल के दौरान 27 लाख से अधिक किसानों का कर्जा माफ किया है। भार्गव ने शुक्रवार को पीतलमील क्षेत्र एवं उसके आस-पास के लोगों के बीच जनसंपर्क किया।
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में उनके पुत्र सौरभ भार्गव द्वारा बरईपुरा चौराहा से मोहनगिरी तक और उनकी पत्नि पूनम भार्गव एवं कांग्रेस महिला मंडल ने जैन मंदिर रामद्वारा से जेल रोड से हीरापुरा वार्ड 26 और 27 में जनसंपर्क कर द्वार-द्वार नागरिकों से समर्थन मांगा। इधर, गुलाबगंज में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर लोक सभा प्रभारी राजेश शर्मा, जिला अध्यक्ष राकेश कटारे सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।