विदिशा में नौ दिनों बाद खुली मंडी, 11 हजार बोरे रही धान की आवक, भाव में भी तेजी
सोमवार को मंडी में धान सबसे अधिक 11 हजार 153 बोरा की आवक रही है। इस दौरान 2800 रुपये से लेकर 3500 रुपये प्रति क्विंटल तक धान के भाव रहे। हालांकि हल्की किस्म की धान डेढ़ हजार रुपये प्रति क्विंटल भी नीलाम हुई है।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Mon, 04 Nov 2024 08:23:23 PM (IST)
Updated Date: Mon, 04 Nov 2024 08:25:42 PM (IST)
विदिशा में मंडी में धान की आवक तेज रही। HighLights
- दीपावली की छुट्टियों से नौ दिन बंद थी मंडी
- विदिशा के व्यापारियों ने की मुहूर्त की खरीदारी
- नीलामी में मौजूद रहे व्यापारी और किसान
नवदुनिया प्रतिनिधि, विदिशा। दीपोत्सव के चलते नौ दिन बंद रहने के बाद सोमवार से कृषि उपज मंडी में मुहूर्त की खरीदी के साथ नीलामी शुरू हो गई है। सोमवार को सीजन में पहली बार 11 हजार बोरों से अधिक धान की बंपर आवक रही, जबकि सोयाबीन की आवक कम रही।
नौ दिन से बंद मंडी में सभी जिन्सों की बंपर आवक की व्यापारी उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन आवक कम रहने से व्यापारी वर्ग भी मायूस रहा।
हालांकि धान के भाव अच्छे रहने से किसान खुश दिखाई दिए। धान का समर्थन मूल्य 2300 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, जबकि सोमवार को मंडी में धान का माडल भाव 2800 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
बता दें कि अब कृषि उपज मंडी में धीरे-धीरे धान और सोयाबीन की बंपर आवक शुरू हो जाएगी। हल्की किस्म की धान लेकर मंडी पहुंचे किसानों का कहना है कि समर्थन मूल्य पर यदि धान की खरीदी शुरू हो जाती तो उन्हें एमएसपी से कम दामों पर मंडी में धान की बिक्री नहीं करनी पड़ती।
व्यापारियों का कहना है कि
- उन्हें सोमवार को बंपर आवक की उम्मीद थी, लेकिन मंडी में मात्र 17 हजार बोरों की ही आवक रही है,लेकिन अब उन्हें उम्मीद है कि धान और सोयाबीन की आवक में तेजी आएगी।
- सोयाबीन के भाव से जरूर किसान निराश दिखाई दिए। ग्राम सांगई के किसान बृजमोहन गुर्जर ने बताया कि 12 बीघा जमीन में मात्र 12 क्विंटल ही सोयाबीन निकला है।
- उसके दाम भी 4200 रुपये क्विंटल मिले है, जबकि 4500 रुपये क्विंटल नीलाम होना था।
- सोमवार को सोयाबीन 2 हजार रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 4700 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा।
- अनाज तिलहन व्यापार उत्थान कल्याण संघ के अध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी का कहना है कि सोमवार को मंडी में मुहूर्त पर पूजन के साथ खरीदी की गई।
- मुहूर्त में सोयाबीन का भाव 4250 रूपये और चने का मुहूर्त भाव 7330 रूपये प्रति क्विंटल रहा।
मात्र सात केन्द्रों पर हुई सोयाबीन की खरीदी
इधर सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदने के लिए 53 केन्द्र शुरू किए गए हैं, लेकिन 11 दिन का समय बीत जाने के बाद भी ज्यादातर केन्द्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
सोमवार को पहली बार सात केन्द्रों पर 12 किसानों से 22 टन सोयाबीन खरीदा गया है। कृषि उप संचालक केशव खपेडिया ने बताया कि 28 अक्टूबर को एक किसान ने और 4 नवंबर को 11 किसानों ने 22 टन उपज की तुलाई कराई है।