क्रॉसर- स्कूल में थे दस शिक्षक आठ का हुआ तबादला, अब दो शिक्षकों के भरोसे स्कूल
सिरनोटा/उदयपुर। स्कूल की समस्याओं को लेकर ग्राम सिरनोटा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान छात्रों ने सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। जिसकी जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस के कुछ जवानों ने छात्रों को चक्काजाम करने से मना किया, लेकिन जब छात्र नहीं माने तो पुलिस ने स्कूली छात्रों पर हल्के बल का उपयोग करते हुए कुछ छात्रों के साथ मारपीट कर दी। पुलिस द्वारा स्कूली छात्रों के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस बात की जानकारी मिलते ही बासौदा विधायक लीना जैन और पूर्व विधायक निशंक जैन भी मौके पर पहुंच गए और छात्रों को जल्द शिक्षकों की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया। स्कूली छात्रों के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट के मामले में जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव का कहना था कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन जिस पुलिसकर्मी ने छात्रों के साथ मारपीट की है उस पर कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम सिरनोट के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में करीब 300 छात्र और छात्राएं दर्ज हैं। इन बच्चों को पढ़ाने के लिए इस स्कूल में 10 शिक्षक पदस्थ थे, लेकिन कुछ दिनों पहले शिक्षा विभाग ने इस स्कूल के करीब 8 शिक्षकों का तबादला कर दिया। अब स्कूल में कुल दो शिक्षक मौजूद हैं। वहीं छात्रों के अनुसार स्कूल का भवन बारिश के दौरान टपकता है और भी कई समस्याए स्कूल में हैं। इन सब परेशानियों के चलते सोमवार की दोपहर करीब एक बजे के लगभग बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं अपनी परेशानियों के चलते सड़क पर बैठ गए। इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्कूली छात्रों को समझाइश दी। बताया जाता है कि छात्रों ने उनकी बात नहीं मानी। कुछ देर बाद पुलिस के कुछ जवानों ने स्कूल परिसर में घुसकर प्रदर्शन करने वाले कुछ छात्रों को बेल्ट और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। यह देखकर स्कूल के छात्रों में भगदड़ मच गई। पुलिस द्वारा छात्रों के साथ की गई मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस बात की जानकारी गंजबासौदा विधायक लीना जैन को मिली वह भी तुरंत स्कूल पहुंचीं और छात्रों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की बात कही। कुछ देर बाद पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन भी स्कूल पहुंचे और छात्रों को उनकी मांगों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। वहीं त्योंदा में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल होने आए जिले के प्रभारी मंत्री हर्ष यादव को मीडिया ने स्कूली छात्रों के साथ मारपीट करने की बात बताई तो उनका कहना था कि आप लोगों ने मुझे जानकारी दी है। पूरी जानकारी लेकर चर्चा करता हूं जिस पुलिसकर्मी ने मारपीट की है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना
ग्राम सिरनोट में सोमवार को स्कूली छात्रों के साथ मारपीट की घटना की जानकारी मिली है। इसकी जांच की जा रही है। इसमें जो दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
जीपी अग्रवाल, एसडीओपी गंजबासौदा।