फरार आरोपितों की धरपकड़ करें, ताकि जल्दी से जल्दी सजा दिलाई जा सके: एसपी
पुलिस कर रही भ्रमण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर के थाना और चौकी प्रभारियों द्वारा बाजार, भीड़ वाले इलाकों, मोहल्लों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोबाइल पार्टियों और पैदल भ्रमण कराया जा रहा है।
By Ajay Jain
Publish Date: Mon, 11 Nov 2024 08:59:14 AM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Nov 2024 09:28:55 AM (IST)
पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक लेते पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी। HighLights
- अधिक से अधिक वारंट की तामीली कराने के निर्देश दिए।
- अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया।
- पुलिस बैंकों, एटीएम पर भी नजर रखे हुए हैं।
नवदुनिया प्रतिनिधि, विदिशा। रविवार को पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने पुलिस कंट्रोल रूम में जिले भर के थाना कोर्ट मुंशी और न्यायालय कोर्ट मोहर्रिरों की समीक्षा बैठक ली जिसमें उन्होंने अधिक से अधिक वारंट की तामीली कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ करें, चिहिंत अपराधों में आरोपितों काे सजा दिलवाने के भी निर्देश दिए और अच्छा काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने समंस वारंट और स्थाई वारंट की तामीली तथा अपराध चालान, खात्मा खारजी पेश करने की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इन कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आप लोग जल्दी से जल्दी वारंट की तामीली कराएं जिससे चिहिंत अपराधों में आरोपितों को जल्दी सजा दिलाई जा सके।
इस मौके पर जिले भर के कोर्ट मुंशी आदि मौजूद रहे। पुलिस कर रही भ्रमण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर के थाना और चौकी प्रभारियों द्वारा बाजार, भीड़ वाले इलाकों, मोहल्लों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोबाइल पार्टियों और पैदल भ्रमण कराया जा रहा है।
यह व्यवस्था शहर से लेकर गांव तक चल रही है। भ्रमण के दौरान गुंडा, बदमाश, निगरानी बदमाशों को चेक कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस बैंकों, एटीएम पर भी नजर रखे हुए हैं। बीती रात जिले भर में यह अभियान चलाया गया।