Accident in Vidisha: यात्री बस ने सामने से आ रही बाइक को मारी टक्कर, पिता–पुत्री की मौत
भोपाल–सिरोंज मार्ग पर बलरामपुर जोड़ के पास हुआ हादसा। बहन के यहां से राखी बंधवाकर लौट रहा था बाइक सवार।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 02 Sep 2023 09:07:07 PM (IST)
Updated Date: Sun, 03 Sep 2023 07:23:54 AM (IST)
बलरामपुर जोड़ पर बस ने बाइक को टक्कर मार दी। विदिशा (नवदुनिया प्रतिनिधि) Vidisha News। जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बलरामपुर के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक और उसकी सात वर्षीय पुत्री की मौत हो गई। मृतक अपनी बहन के घर से राखी बंधवाकर बाइक से इंदौर जा रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बहन से राखी बंधवाकर लौट रहा था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिरोंज तहसील के ग्राम तहीरपुर निवासी सुनील अहिरवार इंदौर की एक निजी कम्पनी में काम करता था। वह रक्षाबंधन पर अपनी बहन के घर राखी बंधवाने आया था। शनिवार दोपहर को वह अपनी सात वर्षीय बेटी चाइना के साथ बाइक से वापस इंदौर जा रहा था। इसी दौरान भोपाल से सिरोंज जा रही एक निजी कंपनी की यात्री बस ने बलरामपुर जोड़ के पास बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पिता-पुत्री उछल कर सड़क से दूर जा गिरे। दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
आधार कार्ड से हुई पहचान
मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान कर पुलिस ने स्वजनों को सूचना दी। इसके बाद स्वजन स्थानीय अस्पताल पहुंचे। स्वजनों ने बताया कि मृतक के घर दस दिन पहले ही बच्चे का जन्म हुआ है। बेटे के जन्म लेने की खुशियां पिता की मौत से गम में तब्दील हो गई। शमशाबाद टीआइ कैलाश नारायण भारद्वाज ने बताया कि यात्री बस को जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण कायम किया गया है।