Fire in Vidisha: विदिशा में तीन मंजिला भवन में लगी भीषण आग, स्टेशनरी की दुकान में रखे थे पटाखे, धमाकों से गूंजा इलाका, देखें वीडियो
सागर रोड स्थित पीतल मिल क्षेत्र में स्थित स्टेशनरी और गिफ्ट आइटम्स की दुकान में आग लग गई। दुकान में पटाखे भी रखे थे, जो आग के संपर्क में आकर तेजी से फूटने लगे। धमाकों की गूंज सुन आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर कलेक्टर व एसपी भी मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
By Ajay Jain
Publish Date: Thu, 24 Oct 2024 07:59:44 AM (IST)
Updated Date: Thu, 24 Oct 2024 08:32:48 AM (IST)
दुकान में लगी भीषण आग। HighLights
- ऊपरी मंजिल पर सो रहा था परिवार।
- पड़ोसी की छत से उतरकर बचाई जान।
- आसपास के शहरों से भी बुलाई फायर ब्रिगेड।
नवदुनिया प्रतिनिधि, विदिशा(Fire in Vidisha)। शहर के पीतल मिल क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात एक तीन मंजिला भवन में आग लग गई। भवन में निचली दो मंजिलों पर स्टेशनरी और गिफ्ट की दुकान है, जहां पटाखे भी रखे थे। जल्द ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में पटाखों में धमाके होने लगे।
इससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। भवन की ऊपरी मंजिल में दुकान मालिक और उसके स्वजन ने किसी तरह पड़ोसी की छत से होकर नीचे उतरते हुए अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग में लाखों रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया। दुकान में आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
देर रात भड़की आग
विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बताया कि सागर रोड स्थित पीतल मिल क्षेत्र में किंग स्टोर के नाम से संकेत जैन की तीन मंजिला स्टेशनरी और गिफ्ट सामान की दुकान है। रात करीब डेढ़ बजे इस दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद शहर सहित आसपास के शहरों से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पा लिया गया।
लोगों को सुरक्षित निकाला
उन्होंने बताया कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। दुकान के बगल में एक आवास था, जिसे समय रहते खाली करा लिया गया। कुछ ही दूर पर एक शराब दुकान भी है, लेकिन वहां तक आग नहीं पहुंच पाई। नगर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं। अभी शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है।
इलाके में फैली दहशत
इधर, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग का स्वरूप भयावह था। आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में जोरदार आवाजें आ रही थी। भीषण आग को देख डर के कारण घर से बाहर निकल कर आ गए थे। यदि आग पर जल्दी काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और एसपी रोहित काशवानी ने भी मौके पर पहुंचे।