उमरिया (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बांधवगढ़ में तीन दिन तक छुट्टी मनाने के लिए प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को विमान से उमरिया हवाई पट्टी पहुंची। पट्टी में आयुक्त शहडोल संभाग नरेश पाल, एडीजी पुलिस शहडोल जी जनार्दन, बांधवगढ़ नेशनल पार्क के संचालक विसेंट रहीम, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने फूल भेंट कर स्वागत किया। संयुक्त संचालक नेशनल पार्क नावेंद्र शेखर सहित अधिकारियों व जनप्रतिनिधि दिलीप पांडेय, धनुषधारी सिंह, दीपक छत्तवानी, नरेंद्र गिरी, शम्भू लाल खट्टर आदि ने भी पहुंचकर राज्यपाल को गुलाब का फूल भेंट किया। हवाई पट्टी पर उतरने के बाद राज्यपाल सीधे बांधवगढ़ के लिए रवाना हो गईं।
तीनों दिन सफारी
बताया गया है कि राज्य पाल और उनके स्वजनों के लिए तीनों दिन की सफारी की व्यवस्था पार्क प्रबंधन ने की है। राज्यपाल की छुट्टी को लेकर मिली जानकारी के अनुसार उनक साथ परिवार के भी कुछ लोग आए हैं। यह सभी लोग बांधवगढ़ में बाघ का दीदार करेंगे। राज्यपाल के रूकने की व्यवस्था सामोद रिसॉर्ट में की गई है। इसी रिसॉर्ट में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पिछले महीने उमरिया आगमन के दौरान रूके थे।
पर्यटकों को लुभाते हैं खूबसूरत नजारेः बता दें कि जिले का बांधवगढ़ टाइगर उद्यान बाघों के दीदार के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्घ है। यहां सफारी करने दुनिया भर से पर्यटक आते हैं। यहां के जंगल और पहाड़ियां पर्यटकों लुभाती हैं। यहां जो एक बार आ जाता है उसका मन रम जाता है और बार-बार आने का मन करता है। जंगल की खूबसूरती देखते ही बनती है। वैसे तो बांधवगढ़ बाघों के लिए प्रसिद्घ है लेकिन यहां बारहसिंघा, चीतल, हाथी, तेंदुआ और अन्य जंगली जानवरों का भी बसेरा है।