Ujjain Weather Update: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गर्मी तो सब जगह है, फिर भी पड़ोसी शहरों के मुकाबले उज्जैन कम तप रहा है। यहां लू का प्रकोप भी कम है। प्रमुख कारण, मौसम विज्ञानी वेदप्रकाश सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी से उठी हवाओं का रुख दक्षिणी पूर्वी होना है। साथ ही पड़ोसी राज्य राजस्थान में बन रही खास मौसम प्रणाली से सूर्य की किरणों का प्रभाव भी कम हो रहा है। उज्जैन का प्राकृतिक हरा-भरा वातावरण और शिप्रा नदी सहित अन्य जलाशयों में पानी भरा होना भी एक वजह है।
वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि उज्जैन में मानसून की दस्तक 20 जून के बाद मंदसौर के रास्ते से होगी। अभी कुछ दिन गर्मी से राहत मिलेगी। 12 मई के बाद से तापमान गिर रहा है। आगे भी गिरेगा। चार दिनों में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री से फिसलकर 41.8 डिग्री तक आ पहुंचा है। अभी तीन दिन तापमान 41 डिग्री के आसपास ही रहने का अनुमान है। अगले 24 घंटों में नीमच, मंदसौर, रतलाम में लू चलने की संभावना है।
उज्जैन के साथ पड़ोसी शहरों में ये है तापमान की स्थिति
शहर 15 मई 14 मई
उज्जैन 41.8 42.0
शाजापुर 44.4 44.3
रतलाम 42.6 42.2
(नोट : मौसम विभाग के अनुसार आंकड़े अधिकतम तापमान के)
यह भी जानिए
सूख रहा गंभीर, दिखाई देने लगे टापू
तेज धूप के कारण कुछ जलस्रोत सूखते जा रहे हैं। शहर में जलापूर्ति का मुख्य केंद्र गंभीर बांध भी तेजी से सूख रहा है। बांध के जल संचयन क्षेत्र में पानी कम होने से टापू साफ-साफ नजर आने लगे हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुसार गंभीर में अब 634 मिलियन क्यूबिक फीट (एमसीएफटी) पानी है। इतना कि सात एमसीएफटी प्रतिदिन खपत के मान से अगले डेढ़ माह नियमित आसनी से शहर में प्रदाय किया जा सकता है।
भूजल स्तर गिरा, देवास रोड की कई कालोनियों में सूख गए बोरिंंग
शहर में भूजल स्तर तेजी से गिर रहा है। भूजल सर्वेक्षण विभाग के अनुसार अभी सतह से 15 मीटर नीचे पानी मिल रहा है। इससे देवास रोड से जुड़ी कई कालोनियों में हैंडपंप, बोरिंग सूख गए हैं। लोगों को निजी तौर पर टैंकर से पानी खरीद पानी की पूर्ती करना पड़ रही है।
ऐसे दिन का पारा घट रहा, रात का बढ़ता जा रहा
12 मई 26.5 44.5
13 मई 28.0 44.4
14 मई 27.0 42.0
15 मई 27.2 41.8
(स्रोत : जीवाजी वेधशाला उज्जैन)