उज्जैन रेलवे स्टेशन पर होगा महाकाल की नगरी का अहसास
उज्जैन रेलवे स्टेशन की तीसरी मंजिल पर अधिकारियों के लिए रिटायरिंग रूम व कांफ्रेंस हाल का भी निर्माण किया गया है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 30 Jan 2022 11:01:16 PM (IST)
Updated Date: Mon, 31 Jan 2022 02:21:09 PM (IST)
उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उज्जैन रेलवे स्टेशन के बाहर 12 करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला भवन का काम पूरा हो गया है। भवन के बाहर विशाल शिवलिंग का निर्माण किया गया है तथा भवन की छत पर शिखर बनाया गया है। निर्माण को ऐसा रूप दिया गया है, जिससे यात्रियों को लगे कि वे धर्मनगरी में आए हैं। स्टेशन परिसर में नया भवन करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से बना है। इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए प्रथम तल पर टिकट विंडो, प्रथम श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय, फूड प्लाजा, वेटिंग हाल बनाया गया है, दूसरी मंजिल पर कार्यालय के अलावा रिटायरिंग रूम बनाए गए हैं।
तीसरी मंजिल पर अधिकारियों के लिए रिटायरिंग रूम व कांफ्रेंस हाल का भी निर्माण किया गया है। डीआरएम विनीत गुप्ता के अनुसार काम पूरा हो गया है जल्द ही भवन का लोकार्पण किया जाएगा। भवन के अगले हिस्से में एक बड़ा शिवलिंग व भवन की छत पर शिखर बनाया गया है। इससे यात्रियों को धार्मिक नगरी उज्जैन में आने का अनुभव होगा। नए भवन से उज्जैन स्टेशन पर यात्रियों को खासी सुविधा मिलेगी।
सिंहस्थ में भी रहेगा उपयोगी
अधिकारियों का कहना है कि नए भवन के निर्माण से स्टेशन पर काफी जगह उपलब्ध हो गई है। वर्तमान में जिस स्थान पर टिकट विंडो व यात्री प्रतीक्षालय है उन्हें नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे स्टेशन का अगला हिस्सा काफी बड़ा हो जाएगा। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए चलित सीढ़ियां तथा तीन प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगाने का काम काफी पहले ही पूरा हो चुका है।