Ujjain News: रेलवे फुटओवर ब्रिज पर युवक ने गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाई
Ujjain News: जीआरपी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब छह बजे लोगों ने सूचना दी थी कि नीलगंगा की ओर बने फुट ओवरब्रिज से अज्ञात युवक फांसी पर लटक गया है।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 26 Oct 2023 06:07:32 PM (IST)
Updated Date: Thu, 26 Oct 2023 06:07:32 PM (IST)
HighLights
- नीलगंगा स्थित फुट ओवर ब्रिज पर युवक ने फांसी लगा ली
- मृतक ने गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी।
- मौके पर जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया था।
Ujjain News: नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। नीलगंगा स्थित फुट ओवर ब्रिज पर गमछे का फंदा बनाकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नीलगंगा व जीआरपी पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। करीब चार घंटे तक शव लटका रहा। आखिरकार जीआरपी ने एफएसएल टीम को बुलाकर जांच करवाई और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जीआरपी को लोगों से मिली थी सूचना
जीआरपी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब छह बजे लोगों ने सूचना दी थी कि नीलगंगा की ओर बने फुट ओवरब्रिज से अज्ञात युवक फांसी पर लटक गया है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक ने गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। मौके पर जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया था। करीब दस बजे शव फंदे से उतारा गया। देर शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
सीमा विवाद में चार घंटे लटका रहा शव
युवक ने एफओबी पर बीच में फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। नीलगंगा व जीआरपी पुलिस अपने-अपने थाने की सीमा होने से इंकार कर रही थी। आखिरकार जीआरपी ने ही मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि मृतक ने लाल रंग का शर्ट और जिंस पहन रखी है। अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर मृतक के फोटो वायरल कर शिनाख्ती के प्रयास किए है। पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में आत्महत्या ही सामने आ रही है। हालांकि यह आत्महत्या है या हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट होगा।