Ujjain News : वीडियो देखिये, रेलवे स्टेशन पर कुली ने बचाई यात्री की जान
Ujjain News : प्लेटफार्म नंबर एक पर कुली आरिफ मंसूरी ने एक यात्री को रेल की चपेट में आने से बचा लिया।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 19 Apr 2023 11:39:20 PM (IST)
Updated Date: Wed, 19 Apr 2023 11:46:31 PM (IST)
Ujjain News : उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्री ट्रेन में चढ़ रहा था। पैर फिसलने से वह गिर गया, प्लेटफार्म पर मौजूद कुली ने उसे पकड़कर खींच लिया। इससे यात्री की जान बच गई। बुधवार को वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो गया।
— NaiDunia (@Nai_Dunia) April 19, 2023
रेलवे स्टेशन पर 6 अप्रैल को प्लेटफार्म नंबर एक पर कुली आरिफ मंसूरी मौजूद था। मुंबई से आई गाड़ी संख्या 12961 से एक यात्री उतरा और प्लेटफार्म से दोनों हाथों में चाय लेकर थर्ड एसी कोच में चढ़ने का प्रयास करने लगा। उस दौरान ट्रेन चल चुकी थी।
पैर फिसलने से यात्री नीचे गिर गया और वह पटरियों में फंसने लगा, मौके पर माैजूद आरिफ ने उसे तत्काल पकड़कर बाहर खींच लिय। स्टेशन पर मौजूद कुल राजेश रायकवार तथा आरपीएफ के तीन जवानों ने भी तत्काल मदद कर दी। जिससे यात्री की जान बच गई। हालांकि यात्री के कपड़े फट गए थे।
कुछ यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी थी। यात्री सुरक्षित होने के कारण उसे थर्ड एसी कोच में बैठाकर रवाना कर दिया था। बुधवार को पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो गया। बता दें की 3 अप्रैल को भी दो यात्रियों को आरपीएफ के जवानों ने मालवा एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गिरने से बचाया था।