Ujjain News : उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। श्री महाकालेश्वर की सवारी को लेकर टिप्पणी करने वाले आरोपित को रविवार को माधवनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश जारी किए हैं।
युवक ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रदर्शन के दौरान महाकाल की सवारी निकालकर दिखाओ की धमकी दी थी। जिसके बाद हिंदूवादी संगठन के लोग एकत्र हो गए थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित पर केस दर्ज कर लिया था।
आरोपित युवक का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ था। जिसमें वह उज्जैन के तमाम पुलिस अधिकारियों, आम लोगों, महाकाल भक्तों से माफी मांगता हुआ दिखाई दे रहा है।#mpnews #ujjainnews #Naidunia https://t.co/tbk2VROUmk pic.twitter.com/rb2nK6H47W
— NaiDunia (@Nai_Dunia) July 30, 2023
बता दें कि शुक्रवार शाम को मिर्चीनाला क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व मकान तोड़ने की मांग को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेत्री नूरी खान, कांग्रेस नेता सहित वर्ग विशेष के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर धरना दे दिया था।
विरोध प्रदर्शन के दौरान एक युवक महाकाल की सवारी निकालकर दिखाने की धमकी देने लगा और कहने लगा कि आरोपितों को अगर गिरफ्तार नहीं किया जाता है। तारीख तय नहीं की जाती है कि घर कब तोड़ेंगे, तो सवारी निकाल कर दिखा दो। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो गया था।
जिसके बाद हिंदूवादी सगंठन के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गए और माधवनगर थाने का घेराव कर दिया था। आरोपित युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही थी। जिस पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ धारा 505 (2) के तहत केस दर्ज कर लिया था।
वीडियो फुटेज से हुई पहचान
मामला अति संवेदनशील होने के कारण एसपी सचिन शर्मा ने तत्काल आरोपित को गिरफ्तार करने निर्देश दिए थे। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर उसकी पहचान शोएब उर्फ़ मोनू पुत्र मजर शेख निवासी नलिया बाखल के रूप में की और उसे नागझिरी से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी हो गए।
अब बोला- भक्तों का स्वागत करते हैं
रविवार को आरोपित युवक का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ था। जिसमें वह उज्जैन के तमाम पुलिस अधिकारियों, आम लोगों, महाकाल भक्तों से माफी मांगता हुआ दिखाई दे रहा है। युवक का कहना है कि हम खुद महाकाल बाबा के दर्शन करने आने वाले भक्तों का स्वागत करते हैं। मैंने जो बात कही वह पूरी तरह से गलत थी और मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।
30 यूजेजे- 01 पुलिस गिरफ्त में आरोपित युवक।