Ujjain News: नागदा में एसएसटी टीम ने पकड़ा तीन क्विंटल मावा, जांच के लिए भेजे नमूने
चुनाव आचार संहिता के चलते एसएसटी व एफएसटी दो टीम का गठन किया गया है। इसमें लगभग सभी विभाग के अधिकारी शामिल हैं।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Tue, 31 Oct 2023 10:23:15 PM (IST)
Updated Date: Tue, 31 Oct 2023 10:23:52 PM (IST)
सैंपलिंग की कार्रवाई करते हुए अधिकारी। नागदा जंक्शन। चुनाव आचार संहिता के चलते एसएसटी टीम द्वारा की जा रही जांच के दौरान सोमवार की शाम विभाग की टीम ने उन्हेल से एक कार में ले जाए जा रहे 3 क्विंटल मावे की सैंपलिंग की कार्रवाई कर संबंधित को सुपुर्दगी में दे दिया।
चुनाव आचार संहिता के चलते एसएसटी व एफएसटी दो टीम का गठन किया गया है। इसमें लगभग सभी विभाग के अधिकारी शामिल हैं। प्रतिदिन टीम द्वारा हताई पालकी के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसके चलते सोमवार की शाम उन्हेल से नागदा रेलवे स्टेशन पर से ट्रेन द्वारा बुक कराने के लिए कार क्रमांक एमपी13-सीडी-4441 में 12 टोकरी मावा 3 क्विंटल रखकर मयूर जैन पुत्र महावीर जैन फर्म बालाराम मावा भंडार उन्हेल द्वारा लाया जा रहा था।
खाद्य औषधि विभाग की टीम को एसडीएम सत्यनारायण सोनी ने कार्रवाई करने के लिए उज्जैन से बुलाया। विभाग के वरिष्ठ इंस्पेक्टर बसंतदत्त शर्मा के नेतृत्व में फूड इंस्पेक्टर समद खान, पुष्पक कुमार द्विवेदी, बीएस देवलिया, सुभाष खिरकिया ने मौके पर पहुंचकर सैंपलिंग की कार्रवाई कर मावे की टोकरिया मयूर जैन की सुपुर्दगी में दी।