Ujjain News: उज्जैन नगर निगम के कचरा कलेक्शन वाहन में लगी आग
Ujjain News: कचरा वाहन में धुआं उठता देख उतरकर भागा ड्राइवर, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 28 Dec 2022 01:50:54 PM (IST)
Updated Date: Wed, 28 Dec 2022 01:53:12 PM (IST)
Ujjain News: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उज्जैन नगर निगम के कचरा कलेक्शन वाहन में बुधवार को अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख चालक वाहन से उतरकर भागा और जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार नगर निगम का वार्ड 40 का कचरा कलेक्शन वाहन बुधवार दोपहर 12 बजे मक्सी रोड स्थित ट्रैफिक सिग्नल के यहां रुका था। इसी दौरान उसमें से लपटें उठने लगी। धुआं निकलता देख आसपास खड़े लोगों ने चालक को बताया। चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे दमकल ने आग पर काबू पाया। बता दें कि शहर में कचरा कलेक्शन का काम ग्लोबल वेस्ट कंपनी के पास है। कंपनी द्वारा वाहनों का रखरखाव नहीं किए जाने के चलते आधे से ज्यादा कचरा कलेक्शन वाहन भंगार हो चुके हैं। ऐसे में कभी भी गंभीर हादसे हो सकते हैं।