Ujjain News: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोठी स्थित संभागीय कार्यालय परिसर में अपर आयुक्त कार्यालय के पास स्टोर रूम में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। धुआं निकलते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। इसके बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से कुछ रिकार्ड जला है। माधव नगर थाने की पुलिस ने बताया कि अपर आयुक्त कार्यालय के कर्मचारी सोमवार सुबह करीब 10 बजे कोठी स्थित कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने कार्यालय के समीप स्टोर रूम से धुआं निकलते हुए देखा था। वहां रखा कुछ रिकार्ड तथा लकड़ी से बनी सीढ़ियां जल गईं। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। बता दें कि कोठी के समीप बने नए भवन में कलेक्टर कार्यालय तो स्थानांतरित हो चुका है लेकिन संभागायुक्त कार्यालय पूरी तरह स्थानांतरित नहीं हुआ है। अभी कुछ सामान व रिकार्ड वहीं पर रखा हुआ था।
पहले भी लग चुकी है
कोठी के प्रशासनिक कार्यालय में पहले भी आग लग चुकी है। इसमें कई रिकार्ड जल गए थे। अधिकारियों ने आग लगने के मामले की जांच करने के आदेश जारी किए थे, मगर जांच में क्या निकला इसका पता तक नहीं चला है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में हुए बस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
महाकाल मंदिर के आसपास किन्नरों का उत्पात रोकने के निर्देश
ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के आसपास किन्नारों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। किन्नर महाकाल दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों पर रुपये देने के लिए दबाव बनाते है, नहीं देने पर दुर्व्यवहार किया जाता है। बीते दिनों मीडियाकर्मियों के साथ भी किन्नारों का विवाद हुआ था। इसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकाल मंदिर परिक्षेत्र से किन्नरों को हटाने के लिए कर्रवाई के निर्देश दिए हैं। सोमवार को आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर अशीषसिंह ने एसडीएम संजीव साहू को महाकाल मंदिर के आसपास से किन्नरों को पूर्ण रूप से हटाने की कार्रवाई करने को कहा है। किन्नरों की मौजूदगी पर निरंतर नजर रखने तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें वैकल्पिक रोजगार के लिए देवास भेजनों को भी कहा है।