Ujjain News : हाई वोल्टेज के कारण मोबाइल में विस्फोट की आशंका, फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
Ujjain News : मोबाइल फोन में ब्लास्ट से बुजुर्ग की मौत का मामला। चार्जिंग प्वाइंट जला मिला था, केबलों की होगी जांच।घर में मिला शव।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Tue, 28 Feb 2023 05:54:36 PM (IST)
Updated Date: Tue, 28 Feb 2023 08:25:31 PM (IST)
Ujjain News : उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के बड़नगर के समीप रतलाम-रुनिजा मार्ग पर रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति की मोबाइल फोन में ब्लास्ट होने से मौत के मामले में कई और तथ्य सामने आए हैं। जिस मकान में यह घटना घटी, उस पर से 11 हजार किलोवाट की हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। जांच अधिकारियों को आशंका है कि अचानक वोल्टेज बढ़ने और मोबाइल चार्जिंग पर लगा होने से भी विस्फोट हो सकता है।
बता दें कि सोमवार को बड़नगर में रतलाम-रुनिजा मार्ग पर दो कमरों के मकान में रहने वाले 62 वर्षीय दयाराम बारोड़ का शव क्षत-विक्षत मिला था। पास ही मोबाइल के कुछ टुकड़े मिले थे। वहीं चार्जिंग प्वाइंट जला मिला था। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि दयाराम की मौत मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट होने से हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर किया है। इस बीच फोरेंसिक टीम से भी मदद ली गई।
आसपास के लोगों ने सुनी थी विस्फोट की आवाज
दयाराम अपने निजी बोरवेल से टैंकरों को पानी देने का भी काम करते थे। दोपहर दो बजे अभिलाष माली नामक व्यक्ति बोरवेल से पानी भरने आया था। उसने आवाज लगाई तो घर से कोई नहीं आया। इस पर उसने अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। इस पर उसने दयाराम के बेटे महेंद्र को फोन पर जानकारी दी। महेंद्र और पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो दयाराम का शव मिला। पड़ोसियों ने बताया कि सुबह ब्लास्ट की आवाज आई थी, मगर रोड पर टायर फटने जैसी घटना होती रहती है, इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया।
मंदिर से ले रखी थी लाइन
जांच में पता चला है कि बुजुर्ग जिस मकान में रह रहा था, उसकी विद्युत लाइन (केबल) समीप स्थित एक मंदिर से जुड़ी हुई है। घटना वाले दिन सुबह एक ट्रक की टक्कर से यह केबल टूट गई थी। इसे भी जांच में लिया गया है।
वोल्टेज बढ़ने से फट सकती है बैटरी
मामले में फारेंसिक टीम भी जांच कर रही है। जिला एफएसएल अधिकारी डा. प्रीति गायकवाड़ ने बताया कि कई बार चार्जिंग के दौरान वोल्टेज बढ़ने से मोबाइल की बैटरी फट जाती है। अगर शरीर मोबाइल के करीब है तो मौत भी हो जाती है। घर में लगे केबल की जांच करनी चाहिए। इधर बड़नगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि कमरे से कोई ज्वलनशील पदार्थ नहीं मिला है। चार्जिंग प्वाइंट जला हुआ है और मोबाइल के टुकड़े बिखरे पड़े मिले। आशंका यही है कि ऊपर से गुजर रही 11 हजार किलोवाट की लाइन में वोल्टेज बढ़ने से मोबाइल की बैटरी फटी है। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार है।
इस बीच मंगलवार को रतलाम से फारेंसिक टीम जांच करने पहुंची। एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल ने बताया कि घटनास्थल का प्रारंभिक निरीक्षण किया है। केबल जलना नहीं पाया गया है। चार्जिंग पाइंट जला हुआ है। पुलिस को कमरे से ही मोबाइल की बैटरी मिली है। हालांकि मैंने उसका निरीक्षण नहीं किया है। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
एक-दो दिन में आएगी पीएम रिपोर्ट
मेडिकल आफिसर डा. सुयश श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक के कार्यकाल में इस तरह का क्षत-विक्षत शव नहीं देखा। विसरा व कपड़े भी सील किए हैं। हाईटेंशन लाइन के करंट से हादसा हो सकता है। पीएम रिपोर्ट एक-दो दिन में आएगी