Ujjain News: दो दिन से लापता आइटीआइ के छात्र का शव मिला, कालेज जाने का कहकर निकला था घर से
Ujjain News: छात्र रोजाना जिस बस से आना-जाना करता था उसके चालक ने बताया था कि वह मंगलनाथ मंदिर क्षेत्र में उतर गया था।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 06 Oct 2023 02:17:52 PM (IST)
Updated Date: Fri, 06 Oct 2023 02:17:52 PM (IST)
HighLights
- चिमनगंज थाना क्षेत्र के चककमेड़ में मिला छात्र का शव।
- छात्र कालेज जाने का कहकर घर से निकला था।
- छात्र की गुमशुदगी भैरवगढ़ थाने में दर्ज करवाई थी।
Ujjain News: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र के चककमेड़ से एक युवक का शव मिला है। मृतक की शिनाख्त आइटीआइ के छात्र के रूप में हुई है। मृतक दो दिनाें से लापता था। कालेज जाने का कहकर वह घर से निकला था। गुरुवार सुबह उसका शव मिलने से स्वजन बदहवास हो गए। पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि आयुष राठौर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम रूई एमआइटी कालेज में आइटीआइ कालेज का छात्र था। मंगलवार को वह कालेज जाने का कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा था। जिस पर स्वजन ने उसकी तलाश की थी।
गुमशुदगी भैरवगढ़ थाने में दर्ज थी
बुधवार को स्वजन ने उसकी गुमशुदगी भैरवगढ़ थाने में दर्ज करवाई थी। गुरुवार सुबह युवक का शव चक-कमेड़ में मिलने पर पुलिस ने उसके बड़े भाई विशाल राठौर को सूचना दी थी। इस पर विशाल ने मृतक की शिनाख्त अपने भाई आयुष के रूप में की।
बस चालक ने दी यह जानकारी
विशाल ने पुलिस को बताया कि उसका भाई एमआइटी कालेज में आइटीआइ के प्रथम वर्ष का छात्र था। वह रोजाना सुबह करीब आठ बजे घर से कालेज के निकलता था। शाम करीब साढ़े चार बजे तक घर वापस लौट आता था। वह रोजाना जिस बस से आना-जाना करता था उसके चालक ने बताया था कि आयुष मंगलनाथ मंदिर क्षेत्र में उतर गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।