Ujjain Mahakal News: रविवार-सोमवार रात 2.30 बजे खुलेंगे महाकाल मंदिर के पट
श्रावण मास का आखिरी रविवार होने से देशभर से हजारों भक्त महाकाल दर्शन के लिए उमड़ेंगे। रविवार व सोमवार को दो दिन मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ेगा।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Sat, 26 Aug 2023 10:44:39 PM (IST)
Updated Date: Sun, 27 Aug 2023 12:45:33 PM (IST)
श्रावण मास का आखिरी रविवार होने से देशभर से हजारों भक्त महाकाल दर्शन के लिए उमड़ेंगे। उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में रविवार रात्रि 2.30 बजे मंदिर के पट खुलेंगे। इसके पश्चात भस्म आरती होगी। श्रावण मास का आखिरी रविवार होने से देशभर से हजारों भक्त महाकाल दर्शन के लिए उमड़ेंगे। रविवार व सोमवार को दो दिन मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ेगा।
मंदिर की परंपरा अनुसार श्रावण-भादो मास में प्रत्येक सोमवार के लिए रविवार रात 2.30 बजे मंदिर के पट खोले जा रहे हैं। यह परंपरा भक्तों की सुविधा के लिए चली आ रही है, ताकि सोमवार को अधिक से अधिक भक्त भगवान महाकाल के दर्शन कर सकें।
रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि में पट खुलने के बाद भस्म आरती दर्शन के लिए अनुमति प्राप्त भक्तों को नंदी व गणेश मंडपम में बैठाकर दर्शन कराए जाएंगे। जिन भक्तों ने अनुमति प्राप्त नहीं की है, वे चलायमान व्यवस्था से कार्तिकेय मंडपम से भस्म आरती के दर्शन कर सकेंगे।
121 शिवलिंग का निशुल्क रुद्राभिषेक
शहर में श्रावण मास के अवसर पर राघवेंद्र वल्लभ व्यास द्वारा 121 शिवलिंग का निशुल्क रुद्राभिषेक शहर के श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर प्रात: 8 बजे से किया जाएगा। इस दौरान बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे एवं 11.30 बजे महाआरती होगी। कार्यक्रम में मंत्रोच्चार के लिए रतलाम से आचार्य पधारेंगे। कार्यक्रम में बसंत मालपानी, युवराजसिंह राणावत, राजेश रघुवंशी, आलोक मोहता, कमल पोरवाल आदि उपस्थित रहेंगे।