Ujjain Crime News: मक्सी में चल रही थी फर्जी एडवाइजरी कंपनी, एसटीएफ ने किए 8 आराेपित गिरफ्तार
पकड़े गए आराेपित पहले देवास में भी बीएमआर नाम से फर्जी कंपनी संचालित कर लाेगाें काे बना चुके हैं धाेखाधड़ी का शिकार।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 18 Aug 2022 10:56:57 PM (IST)
Updated Date: Fri, 19 Aug 2022 10:32:43 AM (IST)
Ujjain Crime News: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। फर्जी तरीके से एडवाइजरी कंपनी संचालित कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आठ लोगों को एसटीएफ ने शाजापुर के मक्सी से गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ कर निवेशकों के साथ हुई धोखाधड़ी का पता लगाया जा रहा है।
एसटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि मक्सी की आशाराम कालोनी में कुछ लोगों द्वारा बिग मनी रिचर्स नाम से फर्जी एडवाइजरी कंपनी संचालित की जा रही है और इन्वेस्टरों को काल कर रजिस्ट्रेशन के नाम पर पांच हजार रुपये के साथ निवेश और सर्विस के नाम पर एक लाख तक चार्ज लिया जा रहा है। एसटीएफ की टीम ने सूचना पर मक्सी में कंपनी के आफिस में दबिश दी। यहां 8 लोग इन्वेस्टरों को काल करते मिले। इन्हें गिरफ्तार कर 22 मोबाइल फोन, एक कार, लाखों के हिसाब संबंधी दस्तावेज बरामद किए गए। सभी से पूछताछ की जा रही है। निवेशको से ली जाने वाली राशि आरोपित स्वयं के बैंक खातों में जमा कराकर धोखाधड़ी करते थे। पूर्व में भी शातिर आरोपितों का गिरोह देवास में बीएमआर नाम से फर्जी कंपनी संचालित कर चुके है।
गिरफ्त में आए तीन आरोपितों के खिलाफ गुजरात के सूरत में भी साइबर क्राइम का मामला दर्ज है और पकड़े जा चुके है। एसटीएफ एसटीएफ निरीक्षक दीपिका शिंदे ने बताया कि धोखाधड़ी का मुख्य आरोपित भोपाल में सेफ ट्रेडर्स कंपनी संचालित कर कई लोगों से निवेश कराकर धोखाधड़ी कर चुका है। इसके खिलाफ भोपाल एसटीएफ ने वर्ष 2021 में प्रकरण दर्ज किया था। मुख्य आरोपित फरार है। इसकी तलाश एसटीएफ द्वारा की जा रही है। फिलहाल इन आरोपितों के खिलाफ आइटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।