Maharaj Movie: नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्म महाराज के विरोध में बुधवार को श्री वल्लभ वैष्णव मंडल, महिला मंडल एवं युवा मंडल द्वारा उज्जैन के खाराकुआं थाने पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। दीपक राजवानी ने बताया कि ओटीटी चैनल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फिल्म महाराज में सनातन धर्म और उसके समावेशी भगवान विष्णु के अनुयायी वैष्णववाद के आचार्य श्री के साथ ही, सनातन हिंदू धर्म के वैष्णववाद एवं युवाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान का इस फिल्म से डेब्यू होने वाला है।
विरोध करने वालों ने कहा, यह फिल्म वैदिक सनातन हिंदू धर्म को भटकाने और हिंदू धर्म के धर्म गुरुओं को खलनायक के रूप में चित्रित करने की मानसिकता से बनाई गई है। इस फिल्म में भगवान श्री कृष्ण पर भी अभद्र टिप्पणियां की गई हैं। फिल्म में हिंदू धर्मगुरुओं व सनातन हिंदू धर्म को कलंकित करने का प्रयास किया गया है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा, यह फिल्म 150 साल पहले के एक कोर्ट केस पर आधारित है, जब अंग्रेजों का शासन था वें हिंदू समाज को तोड़ना चाहते थे। 150 साल बाद फिर से उसी केस की पठकथा पर फिल्म बनाकर हिंदुओं को अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है। अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
ऐसे में श्री वल्लभ वैष्णव मंडल, महिला मंडल एवं युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में मंडल के सदस्यों एवं उज्जैन पुष्टिमार्गीय वैष्णव समाज जनों द्वारा खाराकुआं पुलिस थाने पर इस फिल्म के लेखक, निर्देशक और अभिनेता के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराते हुए फिल्म का प्रदर्शन रोकने की मांग की गई है।
गुजरात हाईकोर्ट ने फिल्म महाराज के खिलाफ लगी याचिका की सुनवाई करते हुए नेटफ्लिक्स पर इसकी रिलीज पर 20 जून तक रोक लगा दी थी। इसके पहले यह 14 जून को ही रिलीज होने वाली थी।