Mangalnath Temple Ujjain: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। महामंगल की जन्म स्थली कहे जाने वाले मंगलनाथ मंदिर के शिखर को संवारने के लिए निर्माण ऐजेंसी उज्जैन विकास प्राधिकरण ने मंदिर समिति को आठ करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है। प्रबंध समिति की बैठक में इस पर विचार होगा। स्वीकृति मिलने के बाद सुंदरीकरण का काम होगा। सिंहस्थ 2016 में मंगलनाथ मंदिर का काया कल्प हुआ था। उसके बाद से लगातार निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।
करीब दो साल पहले चार करोड़ रुपये की लागत से प्रशासनिक कार्यालय, सभा मंडप का विस्तार, पार्किंग का उन्नयन आदि की शुरुआत हुई थी। इसी के अंतर्गत मंदिर के मूल शिखर का कायम रखते हुए उसके ऊपर नए शिखर का निर्माण किया जा रहा है। नया शिखर करीब 51 फीट ऊंचा बनाया जा रहा है। शिखर का निर्माण जारी है, इस बीच निर्माण ऐजेंसी विकास प्राधिकरण ने मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति को इसके सुंदरिकरण के लिए 8 करोड़ रुपये का नया प्रस्ताव भेजा है। यूडिए के कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार ने बताया स्टोन क्लेडिंग के द्वारा शिखर को संवारे जाने का प्रस्ताव दिया है। मंदिर समिति स्वीकृति प्रदान करेगी, तो आगे काम जारी रखा जाएगा।
मंगलनाथ मंदिर में प्रतिदिन देशभर से सैंकड़ों भक्त भातपूजा कराने आते हैं। मंदिर प्रशासन ने फिलहाल मंदिर के प्रथम तल पर पुजारी,पुरोहितों को पूजन कराने के लिए स्थान उपलब्ध करा रखा है। लेकिन इन दिनों लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में उपलब्ध जगह कम पड़ने लगी है। भक्तों को पूजन कराने के लिए इंतजार करना पड़ता है। बताया जाता है मंदिर प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में एक शेड का निर्माण कराने की योजना बना रहा है। इसकी स्वीकृति भी सुंदरीकरण के काम के साथ मिल सकती है।