नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन : महाकाल मंदिर समिति की हरसिद्धि धर्मशाला में कमरों की बुकिंग के नाम पर महाराष्ट्र की तीन महिला श्रद्धालुओं के साथ छह हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने ट्रूकॉलकर पर अपना नंबर हरसिद्धि धर्मशाला के नाम से दर्ज कर रखा है। इसके आधार पर गफलत हुई और श्रद्धालुओं ने उसके नंबर पर किराए की राशि ट्रांसफर कर दी। मामले की शिकायत मिलने के बाद मंदिर प्रशासन ने महाकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पप्पू झोमरे ने परिवार की तीन महिलाओं के लिए हरसिद्धि धर्मशाला के कमरों की ऑनलाइन बुकिंग कराई थी। झोमरे ने ऑनलाइन नंबर सर्च किया, इसमें हरसिद्धि धर्मशाला के नाम से एक एक मोबाइल नंबर दिखाई दिया। नंबर पर संपर्क करने के बाद ठग ने उन्हें झांसे में ले लिया और दो बार 1500-1500 रुपये ट्रांसफर करवाने के बाद गलत पेमेंट होने की बात कही।
आरोपित ने कहा कि वह तीन हजार रुपये इसी नंबर पर लौटा रहा है। इसलिए बुकिंग के लिए फिर से तीन हजार रुपये ट्रांसफर करें, झोमरे ने तीसरी बार में एक साथ तीन हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने कमरे बुक होने की बात कही। जब महिलाएं उज्जैन में हरसिद्धि धर्मशाला पहुंचीं, तो उन्हें ठगी का पता चला। इसके बाद उन्हें रेलवे स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ी।
महिलाओं ने मामले की शिकायत मंदिर कार्यालय में की। प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया शिकायत प्राप्त हुई है। इसके बाद आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई के लिए महाकाल थाने में शिकायती आवेदन दिया है। मंदिर प्रशासन भक्तों को पारदर्शी व्यवस्था से भगवान महाकाल के सुविधापूर्वक दर्शन कराने का भरसक प्रयास कर रहा है।