Mahakaleshwar Ujjain : श्रावण के चौथे सोमवार पर बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार
Mahakaleshwar Ujjain : श्रावण मास के चौथे सोमवार को आज उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल भस्मारती के बाद विशेष श्रृंगार किया गया।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 27 Jul 2020 06:47:39 AM (IST)
Updated Date: Mon, 27 Jul 2020 11:49:14 AM (IST)

Mahakaleshwar Ujjain : उज्जैन। श्रावण मास के चौथे सोमवार को आज उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल भस्मारती के बाद विशेष श्रृंगार किया गया। आज भगवान महाकाल की चौथी सवारी निकलेगी। राजाधिराज महाकाल चांदी की पालकी में मनमहेश और हाथी पर चंद्रमौलेश्वर रूप में सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते भीड़ नियंत्रण के लिए सवारी में अन्य मुखारविंद को शामिल नहीं किया जाएगा। महाकाल मंदिर से शुरू होकर सवारी बड़ा गणेश मंदिर, हरसिद्धि चौराहा, सिद्धाश्रम के सामने से होते हुए शिप्रा के रामघाट पहुंचेगी। यहां पुजारी भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना करेंगे। पूजन पश्चात सवारी रामानुजकोट, हरसिद्धि की पाल होते हुए पुनः महाकाल मंदिर पहुंचेगी।
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए इस बार महाकालेश्वर मंदिर में केवल मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बाबा महाकाल की सवारी में भी केवल मंदिर के पुजारी और प्रशासनिक अधिकारी सहित व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मी ही शामिल हो रहे हैं। कोरोना की वजह से श्रद्धालुओं को इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं है। News Updating…