उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में अब केवल मध्य प्रदेश के भक्तों को मिलेगा प्रवेश
Mahakaleshwar Temple Ujjain : आइडी के आधार पर देश के अन्य शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं का प्रवेश आसानी से रोका जा सकता है।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 19 Jul 2020 07:36:47 AM (IST)
Updated Date: Mon, 20 Jul 2020 05:59:09 AM (IST)
Mahakaleshwar Temple Ujjain : उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमवार से केवल मध्य प्रदेश के भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर समिति ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया है। मंदिर प्रशासक सुजानसिंह रावत ने बताया देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में देश के अन्य शहरों से आने वाले भक्तों का मंदिर में प्रवेश निषेध किया गया है। श्रावण मास में सुबह 5.30 से रात्रि 9 बजे तक अलग-अलग स्लॉट में भक्तों को भगवान महाकाल के दर्शन कराए जा रहे हैं।
प्रतिदिन करीब 8 से 10 हजार भक्तों को मंदिर में प्रवेश मिल रहा है। इसके लिए उन्हें अग्रिम बुकिंग कराना अनिवार्य है। जो भक्त बिना बुकिंग के मंदिर पहुंच रहे हैं, उन्हें 250 रुपए के शीघ्र दर्शन टिकट पर सीधे प्रवेश की व्यवस्था लागू की गई है। प्रशासक ने बताया कि अग्रिम बुकिंग और शीघ्र दर्शन टिकट खरीदने के लिए आइडी अनिवार्य है। ऐसे में आइडी के आधार पर देश के अन्य शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं का प्रवेश आसानी से रोका जा सकता है।
रविवार के लॉकडाउन में महाकाल समेत सभी मंदिरों में प्रवेश नहीं
ज्योतिर्लिंग महाकाल सहित शहर के अन्य मंदिरों में रविवार को लॉकडाउन के कारण भक्तों का प्रवेश बंद रहेगा। मंदिर प्रशासक सुजानसिंह रावत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण जिला प्रशासन ने शनिवार रात 10 से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का निर्णय लिया है। इस दौरान भक्तों का मंदिर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। पुजारी नियमित आरती -पूजन करेंगे। कालभैरव, शक्तिपीठ हरसिद्धि, चिंतामन गणेश मंदिर में भी लॉकडाउन के नियम का पालन होगा। मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक नरेंद्रसिंह राठौर ने बताया कि रविवार को भातपूजा व कालसर्प दोष निवारण आदि पूजा नहीं होगी। भक्तों को सोमवार सुबह 6 बजे के बाद मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।