Mahakal Ujjain News: महाकाल में घूम रही थी संदिग्ध महिला, हाथ में थे उर्दू में छपे स्टीकर, पूछताछ में निकला अजमेर कनेक्शन
महाकाल मंदिर में हजारों भक्त रोज दर्शन कर रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं। महाकाल महालोर और महाकाल परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों की हर गतिविधि पर नजर रहती है। सुरक्षाकर्मियों की नजर जब संदिग्ध महिला पर पड़ी, तो वे तत्काल हरकत में आ गए।
By Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 10 Oct 2024 10:18:08 AM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Oct 2024 10:34:58 AM (IST)
देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों से भक्त बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आते हैं। (फाइल फोटो) HighLights
- शाजापुर के अकोदिया की निवासी है महिला
- महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है
- पुलिस ने पूछताछ के बाद वन स्टाप सेंटर भेजा
नईदुनिया, उज्जैन (Mahakal Ujjain News)। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकाल महालोक में बुधवार को सुरक्षाकर्मियों ने एक संदिग्ध महिला को पकड़ा। उसके पास से उर्दू में छपे स्टीकर, एक किताब व पांच आधार कार्ड व कुछ सामान मिला था। जांच में सामने आया कि महिला शाजापुर के अकोदिया की निवासी है और मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस ने उसे वन स्टाप सेंटर भेज दिया है।
महाकाल टीआई नरेंद्र परिहार (Mahakal Police) ने बताया कि बुधवार सुबह श्री महाकाल महालोक में एक संदिग्ध महिला को घूमते हुए पकड़ा था। उसके पास मिली थैली में पांच आधार कार्ड भी बरामद किए गए थे। इसमें रुखसार नाम लिखा था।
अजमेर गई थी, वहीं सड़क पर मिले थे आधार
- महिला खुद का नाम मंजू परमार निवासी अकोदिया शाजापुर बता रही थी। इस पर अकोदिया पुलिस से चर्चा की गई तो वहां से पता चला कि महिला मानसिक बीमार है।
- उसका नाम आशा उर्फ अंजली उर्फ अंजू परमार है। उसका भाई मजदूरी करता है। बहन की काफी सालों पूर्व शादी हो चुकी है।
- आशा गंभीर बीमारी से भी ग्रसित है। वह मंदिर, दरगाह घूमती रहती है। कुछ समय पूर्व अजमेर गई थी। वहां से उसे सड़क पर पड़े आधार कार्ड मिले थे।
- उन्हीं आधार कार्ड को उसने अपनी थैली में रख लिए थे। वहीं उर्दू में छपी एक किताब व स्टीकर भी अजमेर से ही लाई थी। पुलिस ने उसे वन स्टाप सेंटर भेज दिया है।
इंदौर से उज्जैन आकर चेन स्नेचिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
उज्जैन से ही जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में पुलिस ने इंदौर से उज्जैन आकर चेन स्नेचिंग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों ने 2 अगस्त 2023 को मालनवासा में एक महिला के गले से सोने की चेन खींच ली थी। इसके अलावा 11 सितंबर को नृसिंह घाट क्षेत्र में चेन्नई से आई महिला के गले से चेन चोरी की थी।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की थी। एक आरोपित के खिलाफ इंदौर में 42 केस दर्ज है, जबकि दूसरे पर नौ मामले दर्ज है।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाश किशोर पुत्र अंतरसिंह राठौड़, उम्र 50 साल निवासी भवानी नगर बाणगंगा इंदौर व नवनी पुत्र सियाराम वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी महेश यादव नगर बाणगंगा को गिरफ्तार किया है। - नीतेश भार्गव, एएसपी