Mahakal Sawari Ujjain: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। महाकाल सवारी मार्ग सुंदरीकरण के भूमि पूजन इसी माह किया जाएगा। महापौर मुकेश टटवाल ने गुरुवार को उज्जैन शहर में प्रचलित विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा में बैठक यह स्पष्ट कहा। उन्होंने नईदुनिया को बताया कि स्मार्ट सिटी कंपनी रामघाट से जुड़े दो मार्गों का सुंदरीकरण 24 करोड़ रुपये से करने जा रही है। निविदा प्रक्रिया कर ली गई है।
महाकाल महालोक की दुकानों को लीज पर दिए जाने पर प्राप्त राशि की 25 प्रतिशत राशि निगम को मिलेगी। इस राशि का उपयोग भी सुंदरीकरण कार्य में किया जाएगा। शेष 75 फीसद राशि महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को मिलेगी। अलखधाम नगर मार्केट, फ्रीगंज, फाजलपुरा काम्प्लेक्स निर्माण कार्य की जानकारी भी ली है। पार्षदों के लिए 16 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी उनकी जानकारी भी प्राप्त की गई।
उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा त्रिवेणी ब्रिज चौराहे से लेकर शिप्रा विहार कमर्शियल योजना तक दोनों ओर सड़क का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। इस मार्ग को शिप्रा विहार में विकसित किए जा रहे कमर्शियल ब्लाक से मिलाया जाएगा, जिसमें व्यावसायिक भूखंड विकसित होंगे। उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप सोनी ने बताया कि इस ब्लाक में बड़े होटल एवं शोरूम बन सकेंगे।
इस योजना के मूर्त रूप लेने से शिप्रा विहार के साथ-साथ देवास रोड से आने वाले एवं इंदौर की ओर से आने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी। साथ ही महाकाल लोक के बनने से इस क्षेत्र की उपयोगिता और अधिक बढ़ जाएगी। महाकाल लोक को देखने आने वाले लोग इस क्षेत्र में विकसित किए जा रहे होटलों वाले भूखंडों का उपयोग कर सकेंगे। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार एवं सहायक यंत्री संजय साध मौजूद रहे।