Mahakal Corridor Ujjain: उज्जैन। महाकाल मंदिर कारिडोर के प्रथम चरण का काम पूरा हो चुका है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को इसका लोकार्पण करेंगे। महाकाल कारिडोर का ड्रोन से लिया वीडियो और तस्वीरें सामने आई है, जिससे इसकी भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह कारिडोर काशि विश्वनाथ मंदिर में बनाए गए कारिडोर से भी बड़ा है।
महाकाल मंदिर कारिडोर में 18 हजार बड़े पौधे लगाए जा रहे हैं। आंध्रप्रदेश के राजमुंद्री से रूद्राक्ष, बिल्व पत्र और शमी के पौधे मंगाए हैं। त्रिवेणी संग्रहालय के पीछे 920 मीटर लंबा महाकाल कॉरिडोर, दो भव्य प्रवेश द्वार, कमल तालाब, सप्त ऋषि वन, नवग्रह वाटिका, महाकाल प्लाजा, रुद्रसागर समुद्र तट सौंदर्यीकरण, प्रसाद, टिकट काउंटर, नूतन विद्यालय परिसर, गणेश विद्यालय परिसर का निर्माण पूरा हो गया है। गलियारे में 25 फीट ऊंची और 500 मीटर लंबी लाल पत्थर की दीवार में शिव महापुराण में वर्णित घटनाओं के आधार पर भित्तिचित्र हैं। वहीं 108 स्तंभ स्थापित किए गए हैं, जिन पर भगवान शिव की विभिन्न मुद्राएं बनी हुई हैं। ई-रिक्शा और अन्य वाहनों का रूट भी तैयार है। बड़े रुद्र सागर से गाद निकालकर, किनारों को पत्थरों से गाड़कर गंभीर-शिप्रा का साफ पानी भर दिया गया है। साथ ही रुद्रसागर में सीवरेज का पानी उपलब्ध न हो इसके लिए भी स्थायी व्यवस्था की गई है, त्रिवेणी संग्रहालय के सामने सरफेस पार्किंग बनाई गई है।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को करेंगे महाकाल कारिडोर का लोकार्पण
उज्जैन में बने महाकाल कारिडोर का ड्रोन से लिया भव्य नजारा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे लोकार्पण#Ujjain #MadhyaPradesh #NarendraModi pic.twitter.com/3cSyiwN40z
— NaiDunia (@Nai_Dunia) September 20, 2022
महाकाल कारिडोर में श्रद्धालुओं के लिए पब्लिक प्लाजा, कियोस्क सेंटर, टिकट काउंटर, रेस्टोरेंट, पेयजल, जूता स्टैंड, क्लाक रूम, वेटिंग रूम और शौचालय की सुविधा रहेंगी।
यह भी पढ़ें : महाकाल कारिडोर में लगेगा 25 फीट ऊंचा चांदी का ध्वज
Mahakaleshwar Ujjain Temple : महाकाल कारिडोर के दूसरे चरण में होंगे यह काम
महाकाल कारिडोर के दूसरे चरण में बेगमबाग मार्ग, महाकाल धर्मशाला, अन्न क्षेत्र, बेगमबाग मार्ग, नीलकंठ वन, महाराजवाड़ा भवन जीर्णोद्धार, रुद्रसागर पर चारधाम मार्ग से महाकाल मंदिर के पीछे तक 220 मीटर लंबा पैदल पुल, रामघाट सौंदर्यीकरण, रेलवे के अंडर पास, महाकाल मंदिर पहुंचने के लिए रोड चौड़ीकरण का काम किया जाना है। इनमें से कुछ कार्य अभी भी चालू हैं, जबकि कुछ बंद पड़े हैं। उज्जैन के हरिफाटक पुल के चौड़ीकरण का काम अभी कागजों तक ही सीमित है। महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग को चौड़ा करने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी अधूरी है
Koo Appमहाकाल मंदिर कॉरिडोर की छटा अद्भुत, अविस्मरणीय और अलौकिक है। बाबा महाकाल की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे। यही कामना, यही प्रार्थना है। 🙏जय बाबा महाकाल🙏 इस दिव्य और भव्य कॉरिडोर का लोकार्पण देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को करेंगे: CM- CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 19 Sep 2022
Koo Appधार्मिक स्थलों को संवारते प्रधानमंत्रीजी !!! पहले-करतारपुर कॉरिडोर फिर-काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और पुण्यभूमि केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण अब-महाकाल कॉरिडोर महाकाल मंदिर कॉरिडोर का पहला चरण बनकर तैयार है प्रधानमंत्री श्री #narendramodi जी 11 अक्टूबर को उज्जैन आकर इसका लोकार्पण करेंगे- Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) 19 Sep 2022
Koo Appजय श्री महाकाल 🚩 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी महाकाल कॉरिडोर में 108 भव्य स्तम्भ भगवान शिव के 200 दिव्य स्वरूप होंगे। अभी परिसर 2 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ था जो अब बढ़ कर 20 हेक्टेयर हो जायेगा।- Sanjay Satyendra Pathak (@sanjaypathak.in) 19 Sep 2022
Koo Appजय महाकाल! काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तथा केदारनाथ धाम के पुनरुद्धार के पश्चात उज्जैन में भी भव्य एवं दिव्य महाकाल मंदिर कॉरिडोर का प्रथम चरण बनकर तैयार है। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 11 अक्टूबर को महाकाल मंदिर कॉरिडोर के प्रथम चरण का करेंगे उद्घाटन।- Mahendra Singh Sisodia (@mahendra_singh_sisodia) 19 Sep 2022
Koo App।। जय महाकाल ।। pic.twitter.com/J4XF81GVC5
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 19, 2022