Ujjain Mahakal News: रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि 2.30 बजे खुलेंगे महाकाल मंदिर के पट
Ujjain Mahakal News: ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से श्रावण मास में सोमवार को भगवान महाकाल की पहली सवारी निकलेगी।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Sat, 08 Jul 2023 09:03:59 PM (IST)
Updated Date: Sun, 09 Jul 2023 07:58:01 AM (IST)
Ujjain Mahakal News: प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि सामान्य दर्शनार्थी रात में ही दर्शन की कतार में लगकर भगवान महाकाल के दर्शन कर सकते हैं। Ujjain Mahakal News: ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास के पहले सोमवार के लिए रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 2.30 बजे मंदिर के पट खुलेंगे। इसके बाद भगवान महाकाल की भस्म आरती की जाएगी। ज्योतिर्लिंग की परंपरा अनुसार श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार के लिए रविवार रात 2.30 बजे तथा सप्ताह के शेष दिनों में रात तीन बजे मंदिर के पट खोले जाते हैं। पश्चात भगवान महाकाल की भस्म आरती की जाती है। मंदिर प्रशासन ने इस बार श्रावण मास में चलायमान भस्म आरती व्यवस्था को यथावत रखा है। इसलिए सामान्य दर्शनार्थी को भी रात 2.30 बजे से ही मंदिर में प्रवेश शुरू हो जाएगा। प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि सामान्य दर्शनार्थी रात में ही दर्शन की कतार में लगकर भगवान महाकाल के दर्शन कर सकते हैं।
महाकाल की पहली सवारी सोमवार को
इधर ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से श्रावण मास में सोमवार को भगवान महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। पेंटर रघु पाठक द्वारा शनिवार को भगवान महाकाल के मुखारविंद का शृंगार किया गया। पालकी की साफ-सफाई कर इसे राजा की सवारी के लिए तैयार किया जा रहा है।