उज्जैन। जिले के माकड़ोन क्षेत्र में सरदार पटेल की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार दो पक्षों में जमकर विवाद के बाद पथराव हुआ। इस दौरान कुछ वाहन भी जला दिए गए। घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। लापरवाही पाए जाने पर माकड़ोन थाना प्रभारी भीम सिंह देवड़ा को निलंबित कर दिया गया है।
उज्जैन जिले के माकड़ोन में विवाद के दौरान पथराव किए जाने की सूचना भी मिली है।#Ujjain #Ujjaincase #MPNews #MadhyaPradesh #Naiduniahttps://t.co/ZmOyQq1drI pic.twitter.com/MldROuWyZP
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 25, 2024
बताया जाता है कि अज्ञात लोगों ने यहां सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को उखाड़कर तोड़ दिया। इसके बाद विवाद की शुरुआत हुई। इस दौरान दो पक्षों के बीच पथराव भी हुआ। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
यह भी पता चला है कि कुछ लोगों ने ट्रैक्टर को मूर्ति पर चढ़ाकर उसे गिरा दिया। इसके बाद पत्थर और राड के जरिए मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए। मूर्ति लगाने को लेकर विवाद सामने आ रहा है।
जानकारी के अनुसार एक पक्ष संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगाना चाहता था, लेकिन दूसरे पक्ष ने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति लगा दी। इसके बाद विवाद हो गया।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात, एएसपी नितेश भार्गव मौके पर पहुंचे
गांव में तनाव की स्थिति बन गई। दो पक्ष आमने-सामने हो गए। सूचना मिलने पर एएसपी नितेश भार्गव व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले को शांत करवाया। पुलिस ने बताया कि गांव में मंडी गेट व बस स्टैंड के बीच खाली जमीन पड़ी है। जहां कुछ लोगों ने बुधवार रात को सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति लगा दी थी। इसको लेकर भीम आर्मी के लोग नाराज हो गए।
गुरुवार सुबह भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए तथा ट्रैक्टर चढ़ाकर तथा राड व पत्थर मार कर सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ दी। जिसको लेकर पाटीदार समाज के लोग भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया।
तनाव की स्थिति की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी नितेश भार्गव तथा भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइश दी। बताया जा रहा है कि भीम आर्मी के लोग जमीन पर डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगाना चाहते थे। जबकि पाटीदार समाज के लोग वहां पर सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति लगाना चाहते थे। इसको लेकर विवाद हो रहा था। पुलिस का कहना है फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।
माकड़ोन थाना प्रभारी निलंबित
इस मामले में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर माकड़ोन थाना प्रभारी भीम सिंह देवड़ा को निलंबित कर दिया गया है। घटना में घायल सब इन्स्पेक्टर लालचन्द शर्मा का उपचार चल रहा है। घटना के बाद एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए। स्थिति नियंत्रण में बताई गई है।