कर्मचारियों को प्रशिक्षण देते अधिकारी
20टीकेजी 10
निवाड़ी(नईदुनिया न्यूज)।
विधानसभा क्षेत्र 45 पृथ्वीपुर उप निर्वाचन 2021 के अंतर्गत 30 अक्टूबर को मतदान होगा। जनपद पंचायत के सभागार में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण हेतु संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर शिव प्रसाद मड़राय, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी राकेश सिंह मरकाम, मतदान सामग्री प्रभारी बृजेश त्रिपाठी मास्टर ट्रेनर प्राचार्य डी.एस. यादव, प्राध्यापक एबी खरे, प्राध्यापक डॉ. इन्द्रजीत जैन, प्राचार्य डॉ. आर.के. जैन, व्याख्याता अंजनी चतुर्वेदी सहित सामग्री वितरण में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। मतदान सामग्री प्रभारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि पृथ्वीपुर उप निर्वाचन के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा तथा 29 अक्टूबर को मतदान दलों को शासकीय महाविद्यालय निवाड़ी से मतदान सामग्री वितरित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे से शासकीय महाविद्यालय निवाड़ी में ईव्हीएम मशीन इत्यादि एवं अन्य आवश्यक निर्वाचन सामग्री मतदान दलों को वितरण हेतु विधानसभा अंतर्गत मतदान केन्द्र के मान से टेबिल लगाई जाएगी, जिनसे सीयू. बीयू. व्हीव्हीपीएट, टेण्डर मतपत्र, पेपर सीलें, एड्रेस टैग आदि के वितरण के लिये प्रभारी बीएल पाराषर जिला कोषालय अधिकारी रहेंगे। अन्य मतदान सामग्री एवं वितरण व्यवस्था के लिये प्रभारी अधिकारी बृजेश कुमार त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल किास एवं आदिम जाति कल्याण एवं समन्वयक डॉ डीके विश्वकर्मा उपसंचालक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग जिला टीकमगढ़ रहेंगे। अन्य मतदान सामग्री वितरण में 4 अतिरिक्त सामग्री के काउंटर भी लगाए जाएंगे। जहां से मतदान दल को वितरित की गई सामग्री में यदि कोई सामग्री कम निकलती है, तो मतदान दल में लगे कर्मचारी अतिरिक्त काउंटर से प्राप्त कर सकेंगे। बीएल पाराशर जिला कोषालय अधिकारी निवाड़ी द्वारा वितरण व्यवस्था में लगे कर्मचारियों के माध्यम से ईव्हीएम काउंटर से बी.यू., सी.यू. एवं व्हीव्हीपीएटी टेण्डर मतपत्र, प्रपत्र मिलें, एड्रेस टैग इत्यादि मतदान केन्द्र टेबिल तक पहुंचाने के लिये तथा प्रत्येक टेबिल मतपत्र, पेपर सीलें, एड्रेस टैग तथा मतदान सामग्री की प्राप्ति लेने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान दल को दी जाने वाली मतदान सामग्री की थैली टेबिल तक सामग्री प्रभारी अपने साथ लगे कर्मचारियों के माध्यम से पहुंचाएंगे। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान सामग्री वितरण हेतु प्रशिक्षण दिया गया।