नईदुनिया प्रतिनिधि, टीकमगढ़: ऑनलाइन गेम में हारे रुपए नहीं देने पर एक युवक ने अपने साथी की हत्या कर दी। दोनों साथ में ऑनलाइन बेटिंग एप में गेम खेलते थे, जिसमें वो हजारों रुपए हार चुके थे। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन जुआ की लत के कारण आरोपित दिनेश रैकवार ने बीते 7 सितंबर को 19 वर्षीय लखन रैकवार की हत्या कर दी थी।
एसपी रोहित काशवानी के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह ऑनलाइन रमी सर्किल और अन्य ऑनलाइन जुआ अपने मोबाइल से खेलता था। इसमें वह अभी तक डेढ़ लाख रुपये हार चुका है। घटना के दिन भी आरोपित और लखन ने ऑनलाइन रमी सर्किल खेला था। इसमें वह 5 हजार रुपये हार गए थे।
हारे हुए आधे रूपये लखन से लेना था, लेकिन लखन ने आधे रुपये नहीं दिए। इसी बात को लेकर दोनों का घटना स्थल के पास विवाद हुआ। आरोपित दिनेश ने रस्सी से गला दबाकर लखन की हत्या कर दी।
थाना प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि 7 सितंबर को थाना बुडेरा के मटयाउ हार ग्राम नन्ही टेहरी में एक अज्ञात युवक के शव की सूचना मिली थी। बुडेरा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव की पहचान लखन रैकवार निवासी लुडियाखेरा नन्ही टेहरी के तौर पर की थी। पुलिस ने धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था।
आरोपित पर 10 हजार रुपए का इनाम एसपी ने घोषित किया गया था। जांच के दौरान साइबर सेल की सहायता और मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर लुडियाखेरा के 31 वर्षीय दिनेश रैकवार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपित ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।